IPL 2022 Purple cap: टॉप 5 में सब भारतीय गेंदबाज, चहल सबसे आगे

0
174
IPL 2022 Purple cap Indian bowlers sweeps in top 5, Chahal leads latest sports news in hindi

नई दिल्ली। IPL 2022 Purple cap: IPL 2022 में अब तक हुए मुकाबलों में बल्ले और गेंद का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है। इस सीजन में IPL इतिहास की दो सबसे सफल टीमें प्वाइंट्स टेबल में नीचे तो पहली बार खेल रही दो टीमें टाप चार में बने हुए हैं। इस सीजन में अब तक हुए मैचों की बात करें तो यहां कुछ टीमों ने 200 से ज्यादा का स्कोर भी खड़ा किया है तो कुछ 68 जैसे लो स्कोर पर भी आउट हुए हैं। इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गेंदबाजों में पर्पल कैप को लेकर होड़ मची हुई है। फिलहाल इस सूची में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा है।

English Premier League: रोनाल्डो के गोल से Manchester United vs Chelsea मैच ड्रॉ

वर्तमान में IPL 2022 Purple cap सूची में युजवेंद्र चहल का कब्जा है। उन्होंने 8 मैचों में अपने विकटों की संख्या को 18 कर लिया है। दूसरे नंबर पर एक बार फिर से दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप ने जगह बना ली है। उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेकर अपने विकटों की संख्या को 17 कर लिया है। तीसरे नंबर पर भी पहली बार युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने जगह बना ली है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी।

अब उनके खाते में 8 मैचों में 15 विकेट हो गए हैं। इसी टीम के गेंदबाज टी नटराजन चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके भी खाते में 15 विकेट हैं। चेन्नई के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो 5वें नंबर पर खिसक गए हैं। अब उनके 8 मैचों में 14 विकेट हो गए हैं। छठे नंबर पर Kolkata के गेंदबाज उमेश यादव ने जगह बना ली है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेकर अपने विकटों की संख्या को 14 कर लिया है।

IPL 2022 Points Table: जीत के साथ आगे बढ़ी दिल्ली, जानिए अन्य टीमों की स्थिति

पिछले सीजन के पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल ने 14वें नंबर पर खिसक गए हैं। उम्मीद है कि वो आने वाले कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन में सुधार लाकर इस सूची में और ऊपर आएंगे। उनके खाते में 8 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं।

IPL 2022 Purple cap:

युजवेंद्र चहल – 8 मैच में 18 विकेट (राजस्थान रॉयल्स)

कुलदीप यादव – 8 मैच में 17 विकेट (कोलकाता नाईट राइडर्स)

उमरान मलिक – 8 मैच में 15 विकेट (सनराइजर्स हैदराबाद)

टी नटराजन – 8 मैच में 15 विकेट (सनराइजर्स हैदराबाद)

उमेश यादव – 9 मैच में 14 विकेट (कोलकाता नाईट राइडर्स)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here