IPL 2022 Playoffs: गुजरात को चुनौती देगी Rajasthan Royals, ये है पूरा शिड्यूल

0
569
IPL 2022 Playoffs full schedule rajasthan royals will face gujarat titans, lucknow super giants sports breaking news today

मुंबई। Rajasthan Royals: IPL 2022 अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ चुका है। प्लेऑफ (IPL 2022 Playoffs) की तस्वीर सामने आ चुकी है। गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और बैंगलोर प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। सबसे आश्चर्यजनक प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स का रहा है। लीग शुरू होने से पहले किसी ने उम्मीद नहीं जताई थी कि यह टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी। लेकिन राजस्थान ने बड़े ही धमाकेदार अंदाज में क्रिकेट खेलकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। प्लेऑफ चरण में अब राजस्थान को लीग स्टेज में टॉप पर रही गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला क्वालिफायर मुकाबला खेलना है।

इंग्लैंड-अफ्रीका सीरीज के लिए Team India घोषित, राहुल को कमान, उमरान की एंट्री

Rajasthan Royals और गुजरात के बीच होने वाला पहला क्वालिफायर मुकाबला 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। इस मैच में जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा। वहीं हारने वाली टीम के पास एक और मौका होगा। पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में 27 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम से भिड़ेगी। एलिमिनेटर मुकाबला 25 मई को ईडन गार्डन में ही लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

यहां हम बता रहे हैं कि प्लेऑफ का शेड्यूल क्या है और किसी टीम के चैंपियन बनने की राह कितनी मुश्किल है।

Bahrain Para Badminton: प्रमोद भगत और तरुण ढिल्लो ने भारत को दिलाया सोना

प्लेऑफ का शेड्यूल

पहला क्वालीफायर- गुजरात टाइटंस बनाम Rajasthan Royals, 24 मई, ईडन गार्डन्स कोलकाता
एलिमिनेटर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, 25 मई, ईडन गार्डन्स कोलकाता
दूसरा क्वालीफायर- एलिमिनेटर की विजेता बनाम पहले क्वालीफायर की विजित, 27 मई, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
फाइनल- पहले क्वालीफायर की विजेता बनाम दूसरे क्वालीफायर की विजेता, 29 मई, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

Thailand Open: ओलंपिक चैंपियन से सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु

गुजरात की फार्म सबसे शानदार

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात के लिए चैंपियन बनने की राह सबसे आसान है। गुजरात को पहले क्वालीफायर में राजस्थान से भिड़ना है। Rajasthan Royals के खिलाफ गुजरात का रिकॉर्ड शानदार है। ये दोनों टीमें एक बार आपस में भिड़ी हैं और गुजरात ने यह मैच 37 रन के अंतर से अपने नाम किया था। गुजरात के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके हैं। अगर यह टीम दो में से कोई भी एक मैच जीत लेती है तो फाइनल में जगह बनाएगी।

IPL 2022: Mumbai Indians की जीत से बैंगलोर प्लेऑफ में, दिल्ली बाहर

जीत की लहर पर सवार Rajasthan Royals

अपना आखिरी मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल करने वाली राजस्थान की टीम के लिए भी प्लेऑफ की राह ज्यादा मुश्किल नहीं है। यह टीम पहले क्वालीफायर में गुजरात से भिड़ेगी। जीतने पर सीधे फाइनल में जगह बनाएगी, जबकि हारने पर आरसीबी या लखनऊ के खिलाफ खेलेगी। गुजरात के खिलाफ Rajasthan Royals का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, लेकिन आरसीबी या लखनऊ को हराना राजस्थान के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। इस सीजन आरसीबी और राजस्थान के बीच दो मैच हुए हैं, पहला मैच आरसीबी ने चार विकेट से जीता था, लेकिन दूसरा मैच राजस्थान ने 29 रन से अपने नाम किया।

लखनऊ और राजस्थान ने आपस में दो मैच खेले हैं और दोनों मैच राजस्थान के नाम रहे हैं। पहले मैच में राजस्थान तीन रन और दूसरे मैच में 24 रन से जीती थी। राजस्थान के पास भी फाइनल में पहुंचने के दो मौके हैं और यह टीम आसानी से फाइनल में जगह बना सकती है।

Archery World Cup: कंपाउंड टीम ने जीता गोल्ड, 5 पदकों के साथ भारत का सफर समाप्त

लखनऊ का सफर मुश्किल

लखनऊ की टीम ने पूरे सीजन में अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन अब इस टीम की राह मुश्किल हो गई है। लखनऊ को चैंपियन बनने के लिए लगातार तीन मैच जीतने होंगे। पहले उसे आरसीबी को हराना होगा फिर राजस्थान और गुजरात को भी मात देनी होगी। गुजरात और राजस्थान के खिलाफ लखनऊ का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इस टीम ने गुजरात और राजस्थान के खिलाफ दोनों मैच गंवाए हैं। वहीं, आरसीबी के खिलाफ इस सीजन एक मैच खेला था और उसमें भी 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

आरसीबी भगवान के भरोसे

लखनऊ की तरह आरसीबी के लिए भी चैंपियन बनने की राह आसान नहीं है। इस टीम को भी खिताब जीतने के लिए लगातार तीन मैच जीतने होंगे। पहले मैच में आरसीबी को लखनऊ को हराना होगा। दोनों टीमें आपस में एक बार भिड़ी हैं और यह मैच आरसीबी ने ही जीता था। ऐसे में पहला मैच आरसीबी के लिए आसान हो सकता है, लेकिन राजस्थान को पहले मैच में हराने वाली आरसीबी को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। यहां आरसीबी को मुश्किल हो सकती है। गुजरात के साथ भी आरसीबी का रिकॉर्ड ऐसा ही है पहले मैच में हारने वाली आरसीबी ने दूसरे मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में आरसीबी के लिए भी प्लेऑफ की राह आसान नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here