ऐसा रहा Rajasthan Royals का IPL 2022 में सफर, ये सबसे सफल खिलाड़ी

0
869
IPL 2022 Playoffs full schedule rajasthan royals dream run, get orange cap, purple cap, sports breaking news today
Advertisement

मुंबई। Rajasthan Royals का सफर IPL 2022 में एक ड्रीम रन कहा जा सकता है। राजस्थान ने वर्तमान सीजन में खेले गए 14 मैचों में से 9 जीते और 5 हारे हैं। अंक तालिका में गुजरात के बाद राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा और यही कारण है कि उसे पहले क्वालिफायर में खेलने का मौका मिला है। लेकिन राजस्थान के प्लेऑफ तक के सफर में कुछ खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है। उन्हीं की बदौलत दूसरी टीमों से कमतर आंकी जा रही राजस्थान ने अपने युवा जोश के दम पर आईपीएल में विरोधियों की धज्जियां उड़ा दीं।

इन खिलाड़ियों में जोस बटलर और युजवेंद्र चहल सबसे आगे रहे। जिन्होंगे बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर Rajasthan Royals को हर मैच में मजबूती दी। यही कारण रहा कि जोस बटलर सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं, जबकि युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट हांसिल कर पर्पल कैप होल्डर हैं।

इंग्लैंड-अफ्रीका सीरीज के लिए Team India घोषित, राहुल को कमान, उमरान की एंट्री

आईपीएल 2022 में Rajasthan Royals के रिकॉर्ड तोड़ खिलाड़ी-

1. जोस बटलर- ऑरेंज कैप होल्डर, 14 मैच में 629 रन
2. युजवेंद्र चहल- पर्पल कैप होल्डर, 14 मैच में 26 विकेट
3. शिमरॉन हेटमायर- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत, 12 मैच में 297 रन, 59.40 की औसत
4. जोस बटलर- सर्वाधिक शतक, 3
5. जोस बटलर- सर्वाधिक चौके, 93
6. जोस बटलर- सर्वाधिक छक्के- 37
7. युजवेंद्र चहल- चौथा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन, 40 रन देकर 5 विकेट

IPL 2022 Playoffs: गुजरात को चुनौती देगी Rajasthan Royals, ये है पूरा शिड्यूल

IPL में Rajasthan Royals का सफर

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल में सफर खासे उतार-चढ़ाव वाला रहा है। लीग के पहले सीजन 2008 को राजस्थान रॉयल्स ने दिवंगत शेन वार्न की कप्तानी में बड़े ही धमाकेदार अंदाज में जीता था। जबकि 2009 के सीजन में राजस्थान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का यह सिलसिला 2012 तक लगातार चलता रहा। 2013 में राजस्थान प्लेऑफ में पहुंचा लेकिन उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

2014 में 5वें स्थान पर रह कर ग्रुप स्टेज से वापसी हुई। जबकि 2015 और 2016 में एक बार फिर प्लेऑफ तक तो पहुंची लेकिन चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। जबकि पिछले 3 सीजन तो राजस्थान के लिए बेहद ही खराब रहे हैं। तीनों ही बार टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई। इतना ही नहीं 2019 में Rajasthan Royals आईपीएल की 8 टीमों में 7वें, 2020 में 8वें और 2021 में 7वें स्थान पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here