IPL 2022: मुंबई की सीजन में 10वीं हार, Sunrisers Hyderabad ने 3 रन से हराया

0
168
IPL 2022 Mumbai's 10th defeat in the season, Sunrisers Hyderabad beat Mumbai by 3 runs latest sports news in hindi

नई दिल्ली। IPL 2022 के 65वें मुकाबले में Sunrisers Hyderabad (SRH) ने Mumbai Indians (MI) को बेहद रोमांचक मैच में 3 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। जवाब में मुंबई 190 रन ही बना सकी।

हैदराबाद के लिए करो या मरो के इस मुकाबले में जीत के बाद टीम अब-भी क्वालीफाई की रेस में बनी हुई है। इस जीत के साथ Sunrisers Hyderabad पॉइंट्स टेबल में 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ 8वें स्थान पर है। वहीं, Mumbai Indians अब भी 13 मैचों में 3 जीत और 10 हार के साथ में आखिरी पायदान पर है।

ISSF Junior World Cup: सिफ्ट कौर समरा ने जीता गोल्ड, पदक तालिका में भारत टॉप पर

त्रिपाठी ने खेली अर्धशतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजों ने इस मैच में बढ़िया बल्लेबाजी की। टीम ने अपना पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में मात्र 18 रन गवां दिया था। इसके बाद ओपनर प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी ने मिलकर पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 78 रन की अहम साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया। प्रियम गर्ग 26 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए।

World Boxing Championships में भारत के 3 गोल्ड पक्के, पूजा-नीतू हारकर बाहर

उनके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर 42 गेंदों में 76 रन की एक ओर साझेदरी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। पूरन ने 22 गेंदों में 38 रन बनाए। वहीं, राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों में सर्वाधिक 76 रन बनाए। उन्हें इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। Mumbai Indians की ओर से रणदीप सिंह ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला रेसलिंग टीम का ऐलान

रोहित, ईशान और टिम की पारी बेकार

194 रनों के इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 गेंदों में 95 रनों की अहम साझेदारी की। ईशान ने 34 गेंदों में 43 रन तथा रोहित ने 36 गेंदों में 48 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के विकेट गिरने के बाद टीम का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। ओपनर्स के बाद कोई भी बल्लेबाज टीम को सहारा नहीं दे सका और एक के बाद एक लापरवाही भरे शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाते रहे।

IPL 2022: पंजाब को 17 रन से हरा Delhi Capitals की प्लेऑफ की रेस में वापसी

लेकिन, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड ने एक छोर पर खड़े रहते हुए आतिशी पारी खेली। उन्होंने मात्र 18 गेंदों में 46 रन बनाकर मुंबई को मैच में वापिस खड़ा कर दिया था। लेकिन, 19वें ओवर में उनके रन आउट होने बाद संजय यादव और जसप्रीत बुमराह टीम को जीत नहीं दिला सके और सिर्फ 3 रन से मैच हार गए। Sunrisers Hyderabad की ओर से उमरान मलिक ने 3 ओवर में 23 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here