नई दिल्ली। IPL 2022 में आज डबल हेडर का दूसरा मुकाबला Rajasthan Royals (RR) और Mumbai Indians (MI) के बीच खेला जाना है। मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में होने वाला ये मुकाबला शाम 7ः30 बजे प्रसारित होगा। पॉइंट्स टेबल में एक ओर Rajasthan Royals 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ में दूसरे स्थान पर है। वहीं, दूसरी ओर Mumbai Indians इस सीजन अपनी पहली जीत की तलाश में भटक रही है। मुंबई ने अपने सभी 8 मैच हारे हैं।
IPL 2022: आज Gujarat Titans से हारी RCB तो दिल्ली की होगी बल्ले-बल्ले
टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम है Rajasthan Royals
इस सीजन में Rajasthan Royals की टीम सबसे ज्यादा संतुलित नजर आ रही हैं। टीम के बल्लेबाजें की बात करें तो, अपर ऑर्डर में टीम के पास जॉस बटलर, यशस्वी जेसवाल, देवदत्त पेडीकल और कप्तान संजू सैमसन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में शिमरन हेटमायर, रियान पराग और रविचंद्रन आश्विन जैसे ऑलरांउडर शामिल है। गेंदबाजी में टीम के पास ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप सेन और यजुवेंद्र चहल जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं।
KIUG: ऑटो चालक की बेटी ने तोड़ दिया नेशनल रिकॉर्ड, दिखाया दम
राजस्थान में है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर
इस समय Rajasthan Royals के पास में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों मौजूद हैं। ऑरेंज कैप को जॉस बटलर तथा पर्पल कैप को युजवेंद्र चहल ने अपने शानदार प्रदर्शन से हासिल कर रखा है। जॉस बटलर ने 8 मैचों में 71.27 की औसत से 499 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल ने अपने 8 मैचों में शानदार गेंदबाजी कराते हुए 18 विकेट चटकाए हैं।
IPL 2022: पंजाब को 20 रनों से हराया, Lucknow Super Giants की छठी जीत
खराब फॉर्म में हैं सभी खिलाड़ी
IPL की सबसे सफल टीम Mumbai Indians इस सीजन सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है। हर सीजन अपने स्टार प्लेयर्स से तख्तापलट करने वाली यह टीम इस साल सिर्फ एक जीत के लिए तरसती नजर आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी अपना मनोबल पूरी तरह से खो चुके हैं। IPL 2022 में मुंबई क्वालीफायर रेस से बाहर हो चुकी है।
Badminton Asia Championships: सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु, भारत का मेडल पक्का
Mumbai Indians के पास में बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और डेविल्ड ब्रेविस जैसे स्टार बल्लेबाज टीम में शामिल हैं। जो आसानी से मैच के स्कोर का बड़ा बना सकते हैं। मिडिल ऑडर में टीम के पास तिलक वर्मा, कीरोन पोलर्ड और रमनदीप सिंह जैसे ऑलरांउडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास भारतीय उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनाडकट, बसिल थंपी और मुरुगन आश्विन जैसे शानदार गेंदबाज हैं।