पुणे। Mumbai Indians: IPL 2022 में अपने दोनों शुरूआती मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आज कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई को आज अगर जीतना है तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा को अपनी टीम से काफी उम्मीदें होंगी लेकिन खिलाड़ियों को मैच के हर क्षेत्र में सुधार करना होगा।
Punekars, you’re in for a 𝙕𝙊𝙍𝘿𝘼𝘼𝙍 treat! 💥#KKRHaiTaiyaar #KKRvMI #IPL2022 pic.twitter.com/3ANW5RibzV
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2022
IPL 2022 शुरू होने से पहले इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था कि मुंबई (Mumbai Indians) की शुरूआत इतनी खराब होगी। ऐसे में आज मुंबई को कोलकाता के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है। केकेआर की टीम पंजाब किंग्स पर छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद बुलंद हैंसलों के साथ इस मैच में उतरेगी।
राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में मुंबई के गेंदबाजों का प्रदर्शन खराब रहा। तेज गेंदबाज बासिल थंपी और स्पिनर मुरुगन अश्विन मुंबई के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। इसी तरह तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने भी पिछले दो मैचों में रन लुटाए और वह विकेट लेने में भी नाकाम रहे। ऐसे में जरूरी है कि इन गेंदबाजों को सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करनी होगी, अन्यथा केकेआर के बल्लेबाज भारी पड़ेंगे। जसप्रीत बुमराह ने हालांकि दिखाया है कि उन्हें क्यों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल पा रहा है। अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए रोहित को भी अपने पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फिर से बड़ी पारी खेलनी होगी।
𝗚𝗔𝗠𝗘 𝗙𝗔𝗖𝗘 🔥@ShreyasIyer15 @chakaravarthy29 @y_umesh @NitishRana_27 | #KKRHaiTaiyaar #KKRvMI #IPL2022 pic.twitter.com/AYtn9ICosB
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2022
Mumbai Indians की बल्लेबाजी में भी सुधार की गुंजाइश
सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने अपनी टीम के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को यदि बड़ा स्कोर बनाना है तो रोहित और किशन को उसे अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। मुंबई को सूर्यकुमार यादव की काफी कमी खल रही है जो कि अंगुली की चोट के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए। वह अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है। इसके अलावा अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभानी होगी। देखना होगा कि मुंबई दक्षिण अफ्र ीका के डेवाल्ड ब्रेविस को मौका देता है या नहीं।
IPL: बैंगलोर से हार के बाद भी यहां टॉप पर राजस्थान रॉयल्स
रसेल की फार्म से केकेआर को फायदा
जहां तक केकेआर (KKR) का सवाल है तो उसके लिए सबसे सकारात्मक पहलू स्टार आलराउंडर आंद्रे रसेल की IPL 2022 में फार्म में वापसी है। शीर्षक्रम में अंजिक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर पिछले मैच में नहीं चल पाए थे। ये दोनों टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे। कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन उनसे बड़ी पारी की दरकार है। यही बात सैम बिलिंग्स और नीतीश राणा पर भी लागू होती है। केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें टिम साउथी और शिवम मावी से सहयोग की जरूरत है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के आठ ओवर भी महत्वपूर्ण होंगे।
IPL के मीडिया राइट्स से BCCI की बल्ले-बल्ले, इतने करोड़ कमाने की तैयारी
टीमें :
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) : आरोन फिंच, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रासिख दार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, चमिका करुणारत्ने, मुहम्मद नबी, आंद्रे रसेल, अनुकूल राय, रमेश कुमार, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थंपी, तिलक वर्मा, टिम डेविड, रितिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, कीरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन।