IPL 2022: महाराष्ट्र सरकार और BCCI का फैसला, IPL के शुरुआती मैचों में 25 फीसदी दर्शकों को एंट्री

0
330

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) को लेकर महाराष्ट्र सरकार और BCCI की महत्वपूर्ण बैठक के बाद फैसला लिया गया कि आइपीएल के शुरुआती मुकाबलों में केवल 25 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री मिलेगी। ये फैसला 26 मार्च से 15 अप्रैल के बीच खेले जाने वाले मैचों पर लागू होगा। हालांकि इसके बाद कोविड की स्थिति को देखते हुए दर्शकों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है।

Men’s Test Player Rankings : Ravichandran Ashwin दूसरे स्थान पर कायम

मीटिंग में लिया फैसला 

महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, मंत्री एकनाथ शिंदे ने टूर्नामेंट की व्यवस्था के बारे में बीसीसीआइ के कार्यकारी सीईओ हेमांग अमीन और मुंबई क्रिकेट संघ के प्रमुख अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की। इस बैठक के बाद यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।

ICC T20 Rankings में श्रेयस अय्यर को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप 20 में बनाई जगह 

IPL 2022 के मैचों के ये रहेगा शेड्यूल 

गौरतलब है कि IPL 2022 में होने वाले 70 लीग मैचों में 55 मैच मुंबई में जबकि 15 मैच पूणे में खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले चार स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसमें 20 मैच वानखेड़े स्टेडियम, 15 मैचों का आयोजन ब्रेबान स्टेडियम, 20 मुकाबले डीवाई पाटिल स्टेडियम में जबकि 15 मैचों का आयोजन महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, पुणे में किया जाएगा।

Russia Ukraine War : रूस के खिलाफ उतरी यूक्रेन की स्वितोलिना, पोटापोवा को दी मात

IPL 2022 में होंगे 12 डबल डेकर 

ठाणे के MCA ग्राउंड, रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में टीमों के प्रैक्टिस करने का मौका दिया जाएगा। क्योंकि आईपीएल के सभी लीग मैच चार ही स्टेडियम में खेले जाने हैं। इस वजह से टीमों को प्रैक्टिस के लिए अलग से सुविधाएं दी गई हैं।8 मार्च से टीमों का पहुंचना शुरू हो जाएगा। 5 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद टीम 14 मार्च से प्रैक्टिस करना भी शुरू कर देगी। आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होगी और 29 मई तक टूर्नामेंट चलेगा। आईपीएल में कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं, इस बार कुल 12 डबल हेडर हो सकते हैं. यानी 12 दिन ही ऐसे होंगे, जिसमें दो-दो मैच हो रहे होंगे।

CSK और KKR के बीच होगा पहला मैच 

सीजन का पहला मैच पूर्व फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस बार आइपीएल की 10 टीमों को दो वर्चुएल ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ टीम को जगह दी गई है जबकि ग्रुप बी में चेन्नई, बैंगलोर, पंजाब, हैदराबाद और गुजरात को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here