नई दिल्ली। IPL 2022: जीत की पटरी पर सवार लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज शाम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। IPL 2022 के शुरुआती मैच में गुजरात टाइटन्स से हारने के बाद लखनऊ ने दो लगातार मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर धमाका कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ रिषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने लीग की शुरूआत को शानदार तरीके से की थी। पहले ही मैच में दिल्ली ने 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस पर धमकेदार जीत दर्ज की लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में आज यह देखना रोचक होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है।
IPL 2022 MI vs KKR: कमिंस ने ठोकी इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी, मुंबई की लगातार तीसरी हार
लखनऊ की गेंदबाजी-बल्लेबाजी में दिख दम
IPL में पहली बार उतरी लखनऊ की टीम को लीग शुरू होने से पहले ही मजबूत माना जा रहा था और टीम ने इसे साबित भी किया। पहले मैच में टीम का टॉप ऑर्डर असफल रहा लेकिन मध्यक्रम ने टीम को संभाला। दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी कर 214 रनों का टारगेट दिया। लेकिन कप्तान के एल राहुल और क्विंटन डीकॉक की 99 रनों की तेज शुरुआत के बाद इविन लुइस और आयुष बदोनी ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
Maradona की विवादास्पद हैंड ऑफ गॉड गोल वाली जर्सी होगी नीलाम
IPL 2022 में लखनऊ की गेंदबाजी भी जबर्दस्त लय में है। आवेश खान, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, एंड्रयू टाय और रवि बिश्नोई ने मिलकर बैटिंग के लिए अनुकूल विकेट पर हैदराबाद के खिलाफ 170 रनों का टारगेट डिफेंड कर दिखाया। मैच के बाद सबको समझ आ गया कि लखनऊ का टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी आक्रमण किसी भी बड़ी टीम की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखता है।
Korea Open: पीवी सिंधु, श्रीकांत और लक्ष्य दूसरे दौर में
दिल्ली को लय हांसिल करना जरूरी
वहीं दूसरी तरफ IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक बदलाव से पूरी तरह उबरी नहीं है। आवेश खान, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, कगिसो रबाडा , मार्कस स्टोयनिस , आर. अश्विन, अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में नए खिलाड़ियों के साथ पहली बार उतरी दिल्ली पूरी तरह से स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पा रही है। पिछले मुकाबले में शुरुआती 3 बल्लेबाजों की असफलता के बाद गुजरात के 171 के स्कोर के सामने के सामने दिल्ली की टीम 14 रन पीछे रह़ गई। ललित यादव और अक्सर पटेल की जोड़ी जरूर ऑलराउंडर्स के तौर पर जरूर अच्छा कर रही है लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ियों के सपोर्ट के बिना उनका प्रयास व्यर्थ जा रहा है।
Wimbledon: रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी
अगर दिल्ली को इस IPL 2022 में आगे तक जाना है, तो फिर खेमे के हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका समझनी होगी। टीम की सलामी जोड़ी अबतक उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है। पृथ्वी शॉ के बल्ले से अबतक रन नहीं बरसने लगे हैं। आज ओपनिंग में बड़ी पार्टनरशि की दरकार होगी, अगर लखनऊ के खिलाफ दिल्ली को केवल दिल नहीं बल्कि मैच भी जीतना है। फर्स्ट डाउन जैसे महत्वपूर्ण पोजिशन पर मंदीप सिंह का फ्लॉप शो भी कैपिटल्स के लिए चिंता का विषय है। उनकी जगह यश धुल को मौका दिया जा सकता है। उम्मीद है कि रिकी पोंटिंग की कोचिंग में दिल्ली एक हार के बाद आज दमदार फाइटबैक करेगी। एनरिक नॉर्त्या और डेविड वॉर्नर के आने के बाद दिल्ली पहले से मजबूत नजर आ रही है।