IPL 2022: टॉप पर पहुंचा Lucknow Super Giants, कोलकाता को 75 रनों से ठोका

0
83
IPL 2022 Lucknow Super Giants reached the top, defeated Kolkata by 75 runs sports breaking news today

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जाएंटस (Lucknow Super Giants) ने शनिवार को खेले गए डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत के साथ ही लखनउ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है। लखनऊ का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस से होना है। लखनऊ ने केकेआर के सामने 20 ओवर्स में 176 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन कोलकाता की पूरी टीम महज 14.3 ओवर्स में 101 रनों पर ही सिमट गई।

Archery Asia Cup: भारत ने भेजी युवा टीम, 16 तीरंदाज पदकों की होड़ में

कोलकाता के 101 रन में रसेल का योगदान 45 रन का रहा। उन्होंने अपनी 19 गेंदों की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। आवेश खान ने 13वें ओवर में रसेल को पवेलियन भेजा। इस मैच में लखनऊ के दो गेंदबाजों ने विकेट मेडन फेंका। मोहसिन ने केकेआर की पारी के दौरान पहला ओवर विकेट मेडन डाला।

मोहसिन ने बिना कोई विकेट डाले बाबा इंद्रजीत को पवेलियन भेजा था। इसके बाद केकेआर की पारी का सातवां ओवर आवेश खान ने विकेट मेडन फेंका। इस ओवर में आवेश ने नीतीश को पवेलियन भेजा और कोई रन नहीं दिया। आवेश को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

IPL 2022: जीत के साथ प्ले ऑफ का दावा मजबूत करेगी Rajasthan Royals

गुजरात टीम दूसरे नंबर पर खिसकी

Lucknow Super Giants की इस शानदार जीत के बाद गुजरात की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है। दोनों टीमों के 11-11 मैचों में 16-16 अंक हैं लेकिन नेट रन-रेट के आधार पर लखनऊ की टीम आगे निकल गई है। तीसरे नंबर पर राजस्थान की टीम है। पंजाब को हराकर राजस्थान के पास 14 अंक हो गए हैं। चौथे नंबर पर आरसीबी की टीम है जिसके पास 11 मैचों में 12 अंक हैं। 5वें नंबर पर दिल्ली की टीम ने जगह बना ली है। अब दिल्ली के पास 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं।

IPL 2022 LSG vs KKR: आज हारा तो बाहर हो सकता है Kolkata Knight Riders

KKR के 19वें ओवर में लगे 5 छक्के

शिवम मावी के 19वें ओवर में मार्कस मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर ने मिलकर पांच छक्के लगा दिए। इस ओवर में कुल 30 रन आए। ओवर की पहली तीन गेंदों पर स्टोइनिस ने हैट्रिक छक्के लगाए और चौथी गेंद छक्का लगाने के ही चक्कार में श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे। स्टोइनिस ने 14 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर जेसन होल्डर ने दो छक्के लगाए।

Lucknow Super Giants के लिए सबसे ज्यादा रन क्विंटन डीकॉक ने बनाए। उन्होंने 29 गेंद में 50 रन की पारी खेली। कोलकाता के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी आंद्रे रसेल ने की, उन्होंने 3 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स
केएल राहुल,क्विंटन डीकॉक, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा,आवेश खान, रवि बिश्नोई

कोलकाता नाइट राइडर्स
एरोन फिंच, बाबा इंद्रजीत, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, शिवम मावी ,हर्षित राणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here