IPL 2022: Lucknow Super Giants प्लेऑफ में, कोलकाता को 2 रन से हराया

0
198
IPL 2022 Lucknow Super Giants enter the playoffs by defeating Kolkata in a thrilling match latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

नई दिल्ली। IPL 2022 के 66वें मुकाबले में Lucknow Super Giants (LSG) ने Kolkata Knight Riders (KKR) को बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हरा दिया। मुंबई के डी वाय पाटिल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में कोलकता 208 रन ही बना पाई और मैच हार गई। सांसे रोक देने वाले इस मुकाबले को जीतकर लखनऊ ने अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

ISSF Junior World Cup: मनु भाकर, इशा और रिदम ने 25 मीटर पिस्टल में जीता सोना

पॉइंट्स टेबल में इस समय Lucknow Super Giants 14 मैचों में 9 जीत और 5 हार के साथ में दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, कोलकता 14 मैचों में 6 जीत और 8 हार के साथ में छठे स्थान पर है। इसी हार के साथ में अब कोलकता का इस सीजन का सफर यहीं पर समाप्त हो गया है।

Commonwealth Trials: पहलवान सतेंदर पर आजीवन प्रतिबंध, रेफरी को मारा थप्पड़

क्विंटन और राहुल की अटूट साझेदारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Lucknow Super Giants के कप्तान के एल राहुल और ओपनर क्विंटन डी कॉक ने इस मैच में बिना कोई विकेट खोए 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। क्विंटन डी कॉक और के एल राहुल ने कोलकता के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 20 ओवर में 210 रन की अटूट साझेदारी की। क्विंटन डी कॉक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों में नाबाद 140 रन बनाए।

Women’s National Hockey Championship: कर्नाटक को हरा ओडिशा बनी चैंपियन

उन्होंने अपनी इस आतिशी पारी में 10 छक्के और 10 चौके लगाए। वहीं, कप्तान के एल राहुल ने 51 गेंदों में नाबाद 68 बनाकर क्विंटन का बखुबी साथ निभाया। दोनों ने मिलकर IPL इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की है। वहीं, साझेदारी के मामले में यह IPL की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

IPL 2022: मुंबई की सीजन में 10वीं हार, Sunrisers Hyderabad ने 3 रन से हराया

कोलकता के बल्लेबाजों की शानदार कोशिश

211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी Kolkata Knight Riders के बल्लेबाजों ने इस मैच में पूरी जान लगा दी। शुरुआत में मात्र 9 रन पर अपने दोनों ओपनर वेंकटेश अय्यर और अभिषेक तोमर को खोने के बाद में टीम पर दबाव साफ देखा जा रहा था। लेकिन, कोलकता के बल्लेबाजों ने रन बनाने में कोई कोहताई नहीं बरती। तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितिश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 27 गेंदों में 56 रनों की तूफानी साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया। नितिश राणा 22 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हो गए।

ISSF Junior World Cup: सिफ्ट कौर समरा ने जीता गोल्ड, पदक तालिका में भारत टॉप पर

इसके बाद कप्तान श्रेयस ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर 39 गेंदों में 66 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया। श्रेयस ने 29 गेंदों पर सर्वाधिक 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, सैम ने 24 गेदों में 26 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम मुसीबत में नजर आ रही थी। अब सबकी निगाहें आंद्रे रसल की विस्फोटक बल्लेबाजी का इंतजार कर रही थी। लेकिन, वे बिना कोई कमाल किये ही मात्र 5 रन पर आउट हो गए और टीम को और ज्यादा मुसीबत में डाल गए।

World Boxing Championships में भारत के 3 गोल्ड पक्के, पूजा-नीतू हारकर बाहर

इसके बाद में रिंकु सिंह ने सुनील नरेन के साथ मिलकर मात्र 29 गेंदों में 58 रनों की धुआधार साझेदारी करते हुए कोलकता को वापिस मैच में ला खड़ा किया। रिंकु सिर्फ 15 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं, सुनील नरेन ने 7 गेंदों में नाबाद 21 रन की तेज पारी खेली। इतनी शानदार बल्लेबजी करने के बाद भी आखिरी गेंद तक सांसे रोक देने वाले इस मैच में कोलकता को मात्र 2 रन से हार झेलनी पड़ी। Lucknow Super Giants की ओर से मोहसीन खान और मार्कस स्टोइनिस ने घातक गेंदबाजी की। मोहसीन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट तथा स्टोईनिस ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here