नई दिल्ली। IPL 2022 में आज 42वां मुकाबला Lucknow Super Giants (LSG) और Punjab Kings (PBKS) के बीच होने जा रहा है। पूणे के MCA स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में लखनऊ और पंजाब अपने-अपने अंकों में बढ़त के लिए खेलेंगे। पॉइंट्स टेबल में इस समय Lucknow Super Giants की टीम 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ में चौथे स्थान पर है। वहीं, Punjab Kings की टीम 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ में 7वें स्थान पर है।
इंग्लैंड ने Joe Root के बाद Ben Stokes को दी टेस्ट टीम की कमान
Punjab Super Kings के पास है बड़े हिटर्स
Punjab Kings के पास में बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में मंयक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो जैसे बडे़ बल्लेबाज शामिल हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम के पास में जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, शाहरूख खान, और ओडियन स्मिथ जैसे बडे़ हिटर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, वैभव आरोरा और राहुल चहर जैसे मैच का तख्तापलट करने वाले गेंदबाज हैं।
Badminton Asia Championships: क्वार्टर फाइनल में सिंधु, साइना नेहवाल बाहर
केएल राहुल हैं शानदार फॉर्म में
Lucknow Super Giants के कप्तान केएल राहुल इस बार शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 8 मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाकर 368 रन बनाए हैं। वे इस समय ओरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। लखनऊ की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास में अपर ऑर्डर में केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे और आयुष बदोनी हैं। मिडिल ऑर्डर में टीम के पास में दीपक हुड्डा, क्रूणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े ऑलराउंडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम के पास में रवि विशनोई, दूशमंथा चमीरा, मार्क वुड और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI:मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षा, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और संदीप शर्मा।
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग XI:केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुष्मांता चामीरा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।