IPL 2022 LSG vs KKR: आज हारा तो बाहर हो सकता है Kolkata Knight Riders

0
308
IPL 2022 LSG vs KKR Match Preview If you lose Kolkata Knight Riders may be out, sports breaking news

पुणे। IPL 2022 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना लखनउ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा। कोलकाता इस बार लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। ऐसे में आज कोलकाता को हर हाल में जीत की जरूरत है। आज की हार केकेआर को लीग से बाहर होने के कगार पर खड़ा कर देगी। लखनऊ ने राहुल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अभी तक 10 में से सात मैच जीते हैं और वह 14 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

GT vs MI IPL 2022: रोमांचक मैच में जीता Mumbai Indians, गुजरात फिर हारा

Kolkata Knight Riders को LSG के कप्तान केएल राहुल से सतर्क रहना होगा, जो बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो LSG ने 10 मुकाबले खेले हैं और 7 में बाजी मारी है। दूसरी तरफ KKR ने भी 10 मैच ही खेले हैं और 4 मुकाबलों में उसे जीत मिली है। लखनऊ का नेट रन-रेट +0.397 और कोलकाता का नेट रन-रेट +0.060 है।

लखनऊ की टीम जहां प्लेआफ में जगह सुरक्षित करने के करीब है, वहीं केकेआर को अगर अपनी उम्मीदें बरकरार रखनी हैं तो इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। उसके 10 मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं और वह अभी आठवें स्थान पर है। राहुल अभी बेहतरीन फार्म में हैं। उन्होंने 10 मैचों में 451 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं।

Asian Games स्थगित, चीन में 10 सितंबर से होना था आयोजन

कोलकाता को जीतना होगा हर मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) लगातार हार के हाहाकार से जूझ रही थी। हालांकि लास्ट मैच में राजस्थान की मजबूत टीम को परास्त कर उसने प्लेऑफ तक पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं। कोलकाता के लिए टॉप ऑर्डर का परफॉर्म ना कर पाना पूरे टूर्नामेंट में परेशानी का सबब रहा है। सलामी जोड़ी के रूप में एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर बुरी तरह फ्लॉप रहे। परिणाम यह हुआ कि वेंकटेश को टीम से भी बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है।

सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर कोलकाता को अविश्वसनीय जीत दिलाने वाले पैट कमिंस गेंदबाजी में महंगे साबित हुए हैं और उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही। हालांकि आंद्रे रसेल और 3 साल की जोड़ी क्लिक कर रही है। रसेल बल्ले और गेंद, दोनों से टीम के लिए बड़ा योगदान दे रहे हैं। कोलकाता को आज अपने स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन से हरफनमौला प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

IPL 2022: पुराने रंग में रंगे डेविड वॉर्नर, इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब

लखनऊ की दावेदारी ज्यादा मजबूत

लखनऊ सुपर जयंट्स ने आखिरी मुकाबले में दिल्ली (Delhi Capitals) की मजबूत टीम को 6 रन से हराया था। लखनऊ सीजन की सबसे बैलेंस टीम नजर आ रही है। मोहसिन खान और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज गति के बूते पर लगातार विकेट चटका रहे हैं। रवि बिश्नोई की लेग स्पिन भी किफायती रही है। केएल राहुल की कप्तानी में यह टीम प्लेऑफ की होड़ में लगातार बनी हुई है और आज की जीत उसका टिकट लगभग पक्का कर देगी।

मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी का रन ना बनाना टीम के लिए परेशानी का सबब है। फिलहाल दूसरे बल्लेबाज रन बना रहे हैं तो इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान नहीं जा रहा। हालांकि आगे आने वाले बड़े मुकाबलों में उनकी असफलता टीम पर भारी पड़ सकती है।

डिस्कस थ्रोअर Kamalpreet Kaur को झटका, डोप टेस्ट में फेल, लगा बैन

Kolkata Knight Riders :

श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकूल राय, चमिका करुणारत्ने, मुहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।

BWF Thomas Cup and Uber Cup 8 मई से, भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु

लखनऊ सुपरजाइंट्स :

केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, इविन लुइस, मनीष पांडेय, क्विंटन डिकाक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाई, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, कर्ण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here