IPL 2022: हैदराबाद को हराकर Kolkata Knight Riders प्ले ऑफ की रेस में

0
98
IPL 2022 Kolkata Knight Riders in the race for play off qualification by defeating Hyderabad on Russell's own strength latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL

नई दिल्ली। IPL 2022 के 61वें मुकाबले में Kolkata Knight Riders (KKR) ने Sunrisers Hyderabad (SRH) को हरा दिया। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 8 विकेट खोकर सिर्फ 123 रन ही बना सकी।

इसी जीत के साथ में Kolkata Knight Riders पॉइंट्स टेबल में 13 मैच में 6 जीत और 7 हार के साथ में छठे स्थान पर आ गई है। वहीं, Sunrisers Hyderabad 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ में 8वें स्थान पर पहुंच गई है। कोलकता अभी भी प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है। जबकी हैदराबाद लगभग बाहर हो चुकी है।

World Boxing Championship के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पूजा रानी

रसेल ने किया ऑलराउंडर प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Kolkata Knight Riders की टीम को बल्लेबाज सही शुरुआत नहीं दे पाए। ओपनर वेंकटेश अय्यर ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया। इस कारण टीम दबाव में आ गई। लेकिन, अजिंक्य रहाणे (28) और नितिश राणा (26) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर टीम को दवाब से बाहर निकाला। इसके बाद बल्लेबाजों ने लगातार अपने विकेट खोना शुरु किया और जिसके कारण आधी टीम मात्र 95 रन पर सिमट कर रह गई।

ISSF Junior World Cup: भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन, 8 गोल्ड सहित 14 मैडल जीते

लेकिन, 7वें नंबर पर बललेबाजी करने आए आंद्रे रसेल ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 44 गेंदों में 63 रन जोड़कर टीम को मुसीबत से निकाला। सैन बिलिंग्स ने 29 गेंदों पर 34 रन बनाए। वहीं, आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में सर्वाधिक 49 रनों की नाबाद पारी खेली। Sunrisers Hyderabad की ओर से उमरान मलिक ने 4 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

Thomas Cup 2022: 73 साल में पहली बार फाइनल में भारतीय पुरुष टीम

हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजों ने उनके प्रशंसकों को बेहद निराश किया। टीम ने शुरुआत में ही कप्तान केन विलियमसन (9) का विकेट खो दिया था। इसके बाद तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले राहुल त्रिपाठी भी 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गये। ओपनर अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने इस बिगडी पारी को संभालने की पूरी कोशिश की। लेकिन, दोनों ही बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके।

IPL 2022: बेयरस्टो और लिविंगस्टन की तूफ़ानी पारी से बैंगलौर पस्त, Punjab Kings ने 54 रन से हराया

अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में सर्वाधिक 43 रन बनाए। वहीं, मार्करम ने 25 गेंदों में 32 रन बनाए। इस मैच में हैदराबाद का पूरा मिडिल ऑर्डर रन बनाने में विफल रहा। जिसके कारण टीम मात्र 123 रन पर ही अटक गई। Kolkata Knight Riders की ओर से आंद्रे रसेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उन्हें इस ऑलरांउडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here