पुणे। KKR vs SRH: IPL 2022 के प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैदराबाद सनराइजर्स की टीम आज कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। कोलकाता की टीम की प्ले ऑफ की उम्मीदें पहले ही समाप्त हो चुकी हैं। इस लिहाज से आज का मैच हैदराबाद के लिए ज्यादा अहम है। आज अगर हैदराबाद जीत जाता है तो उसकी प्ले ऑफ की उम्मीदें समीकरणों के सहारे ही सही लेकिन जिंदा रहेंगी।
अंक तालिका में हैदराबाद के 11 मैचों में 10 अंक हैं और टीम 7वें स्थान पर है। आज की जीत के साथ ही हैदराबाद अंकों के लिहाज से दिल्ली और पंजाब के बराबर होगी। हालांकि उसकी रन रेट खराब है। ऐसे में आज (KKR vs SRH) हैदराबाद को जीत ही नहीं बल्कि बड़ी जीत की दरकार भी होगी ताकि वो लीग में अपने भविष्य को बचा सके।
IPL 2022: बेयरस्टो और लिविंगस्टन की तूफ़ानी पारी से बैंगलौर पस्त, Punjab Kings ने 54 रन से हराया
केकेआर के 12 मैचों में 10 अंक हैं और वह बाहर होने के कगार पर है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम के केवल दो मैच बचे हुए हैं और इनमें जीत से भी वह 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी, जो कि प्लेआफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकते क्योंकि राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 12 मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष चार में बने हुए हैं।
IPL 2022: प्ले ऑफ में एंट्री की कोशिश में Royal Challengers Bangalore, पंजाब के साथ अहम मुकाबला
उमरान को लाइन-लेंथ में करना होगा सुधार
सनराइजर्स हैदराबाद को उमरान मलिक से काफी उम्मीदें थीं। जिन मुकाबलों में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया, टीम ने उनमें से कई मैच जीते। लगातार पांच मुकाबले जीतने के बाद फिर एक बार टीम की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है। उसके सबसे तेज गेंदबाज उमरान के खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। ऐसे में वह विकेट के लिए तरस रहे हैं और काफी रन लुटा रहे हैं।
कप्तान केन विलियमसन का फॉर्म में ना होना भी हैदराबाद की हार के लिए जिम्मेदार रहा है। शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद लगातार पांच मैच जीतकर दमदार वापसी दर्ज करने वाली SRH अब Play Off से बाहर होने के कगार पर खड़ी है। अगर SRH को मुकाबला जीतना है, तो सभी खिलाड़ियों को एक टीम यूनिट के तौर पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
IPL 2022: चेन्नई भी प्ले ऑफ से बाहर, Mumbai Indians ने 5 विकेट से हराया
KKR vs SRH: कोलकाता को ध्यान देना होगा
Kolkata Knight Riders के लिए यह सीजन खट्टा- मीठा रहा है। जिस मुंबई के खिलाफ उसका प्रदर्शन सबसे खराब रहता था, इस बार कोलकाता ने उसे दोनों भिड़ंत में हार का स्वाद चखाया। हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच ब्रेंडन मैकुलम के बीच विवादों की चर्चा लगातार सुर्खियां बनाती रही। अब टीम के CEO का प्लेइंग इलेवन के चुनाव में दखल देना सामने आया है। इन सब विवादों से खिलाड़ियों का ध्यान भंग होता है और वे पूरी ऊर्जा के साथ मुकाबले पर फोकस नहीं कर पाते। दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पांच मैच तक बेंच पर बिठाए रखना भी समझ से परे है।