IPL 2022: दिल्ली के सामने होगी KKR की चुनौती, 5वीं हार से बचने के लिए ये होगी KKR की रणनीती

0
302
IPL 2022 KKR vs DC Match Preview, this will be KKR's strategy to avoid 5th defeat Delhi capitals vs Kolkata Knight Riders

मुंबई। IPL 2022 के एक अहम मुकाबले में आज शाम 7ः30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। पिच का मिजाज देखेते हुए तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। हालांकि बाद में बल्लेबाजी के लिहाज से विकेट बेहतर हो सकता है। यह इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। पहली बार बाजी दिल्ली के हाथ लगी थी।

IPL 2022: इन पुराने दिग्गजों की इस साल हुई दुर्गति, गुजरात-राजस्थान ने चौंकाया

IPL 2022 के पिछली मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता के खिलाफ 44 रन से जीत हासिल की थी। आज के मुकाबले में टीम का इरादा इस हार का बदला चुकता करने के साथ जीत की पटरी पर लौटने का होगा। कोलकाता की टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। दिल्ली सात मैचों में तीन जीत से अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, जबकि केकेआर ने अपने पिछले चार मैच गंवाए हैं और वह आठवें स्थान पर है।

Badminton Asia Championships: सिंधू, साइना जीते, लक्ष्य, साई प्रणीत बाहर

विवाद से उबर पाएगी दिल्ली!

राजस्थान के खिलाफ हुए पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ना चाहते हुए भी विवादों में फंस गई थी। इस नो बॉल विवाद पर दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने अपने दोनों बल्लेबाजों को वापस पवेलियन लौटने को कह दिया था। जिसके बाद पंत को खासी आलोचना का शिकार होना था। ऐसे में आज रिषभ पंत इस मैच में दिल्ली इस विवाद से उबरकर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।

राजस्थान के खिलाफ बड़ा टारगेट चेज करते हुए दिल्ली की बल्लेबाजी आखिरी लम्हों में पटरी से उतर गई थी। हालांकि गेंदबाजों ने काफी रन लुटा दिए थे। ऐसे में अगर दिल्ली को जीत की पटरी पर वापस लौटना है तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों को साथ में बढ़िया प्रदर्शन करना होगा। कप्तान ऋषभ पंत से टीम को एक आतिशी पारी की उम्मीद रहेगी।

Men’s Hockey Asia Cup: पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

कोलकाता को करना होगा हर क्षेत्र में सुधार

कोलकाता की टीम ने IPL 2022 में काफी प्रयोग किए हैं लेकिन इनमें से अधिकांश सफल नहीं हुए। ओपनिंग में अजिंक्य रहाणे, आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और सैम बिलिंग्स को टीम ने आजमाया है। बेहतर शुरुआत के लिए कोलकाता को एक स्थाई जोड़ी के साथ उतरना होगा। कप्तान श्रेयस अय्यर मिडिल आर्डर में बेहतर खेल दिखा रहे हैं लेकिन उनको टीम के अपने अन्य सहयोगी खिलाड़ी नीतिश राणा, रिंकु सिंह और वेंसटेश अय्यर से सहयोग की उम्मीद होगी। आंद्रे रसेल निचले क्रम में अपना स्वाभिक खेल दिखा रहे हैं लेकिन यहां भी उनको दूसरे छोर पर साथ चाहिए।

IPL 2022: राशिद और राहुल के तूफान में उड़ी हैदराबाद, Gujarat Titans ने 5 विकेट से हराया

टीम के लिए उमेश यादव ने लगातार अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन इसके अलावा दूसरी छोर से वैसा साथ नहीं मिल पाया। शुरुआती ओवर और आखिर के ओवर में टीम को जीत हासिल करने के लिए बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। पैट कमिंस, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here