IPL 2022: आज Gujarat Titans से हारी RCB तो दिल्ली की होगी बल्ले-बल्ले

0
567
ipl 2022 gujarat titans vs royal challengers bangalore match preview GT vs RCB prediction latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज डबल हेडर का पहला मुकाबला Gujarat Titans (GT) और Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच होने जा रहा है। मुंबई के ब्रबोर्ने स्टेडियम में होने वाला यह मैच 3:30 बजे से प्रसारित होगा।

IPL में पहली बार शामिल की गई गुजरात की टीम अपने पहले सीजन में ही बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस समय पॉइंट्स टेबल में Gujarat Titans 8 मैचों में 7 जीत और सिर्फ 1 हार के साथ में टॉप पर चल रही है। वहीं, Royal Challengers Bangalore 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ में 5वें स्थान पर है।

KIUG: ऑटो चालक की बेटी ने तोड़ दिया नेशनल रिकॉर्ड, दिखाया दम

आज के मैच के परिणाम पर दिल्ली कैपिटल्स की भी नजरें टिकी होंगी। दिल्ली चाहेगी कि आरसीबी आज का मैच हारे क्योंकि आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 5वें और दिल्ली छठे स्थान पर है। आरसीबी के फिलहाल 10 अंक हैं और दिल्ली के 8 लेकिन दिल्ली ने मैच भी आरसीबी से कम खेले हैं। इसी कारण दिल्ली की नेट रन रेट आरसीबी से काफी अच्छी है। ऐसे में आज का मैच आरसीबी हार जाती है तो दिल्ली के लिए अगले मैचों में प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ने का अच्छा मौका होगा।

बेहतरीन फॉर्म में हैं गुजरात के खिलाड़ी

Gujarat Titans के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन सभी को चौंका रहा है। कप्तान हार्दिक पांड्या सहित सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। टीम की बात करें तो, बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में टीम के पास मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और डेविड मिलर जैसे अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं।

वहीं, मिडिल ऑडर में अभिनव मनोहर, कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे तख्तापलट करने वाले ऑलरांउडर्स और बडे़ फिनिशर शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े गेंदबाज मौजूद हैं।

IPL 2022: पंजाब को 20 रनों से हराया, Lucknow Super Giants की छठी जीत

फॉर्म में नहीं है बैंगलौर के बल्लेबाज

IPL इतिहास में शुरु से ही स्टार खिलाड़ियों की खान रही Royal Challengers Bangalore के पास हर सीजन में शानदार व अनुभवी खिलाड़ी शामिल रहते हैं। हर बार की तरह इस बार भी बैंगलौर के पास में स्टार प्लेयर्स की कोई कमी नहीं हैं। लेकिन, कोई भी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहा है।

टीम के पास बल्लेबाजी के अपर ऑर्डर में कप्तान फाफ डू प्लेसिस, अनुज रावत और विराट कोहली, दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी और स्टार बल्लेबाज शामिल हैं। वहीं, मिडल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, वनिंदू हसरंगा और सूयश प्रभू देसाई जैसे बडे़ ऑलरांउडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, आकाशदीप सिंह और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी गेंदबाज भी टीम में मौजूद हैं।

Badminton Asia Championships: सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु, भारत का मेडल पक्का

विराट कोहली का बल्ला है शांत

Royal Challengers Bangalore के बल्लेबाजों में सबसे प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली हैं। लेकिन, इस सीजन उनका बल्ला एकदम शांत है। विराट ने 9 मैचों 16 की औसत से मात्र 128 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 48 रन रहा है। अगर बैंगलौर को आज Gujrat Titans से यह मुकाबला जीतना है तो, विराट को बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here