IPL 2022: जीत के साथ टॉप पर आना चाहेंगी Gujrat Titans और Sunrisers Hyderabad

0
426
IPL 2022: Gujarat Titans and Sunrisers Hyderabad would like to come on top with a win latest sports news in hindi

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज 40वां मुकाबला Gujrat Titans (GT) और Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच खेला जाना है। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में गुजरात की टीम हैदराबाद से अपनी इकलौती हार का हिसाब चुकता करने उतरेगी। Gujrat Titans की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर 7 मैचों में 6 जीत और सिर्फ 1 हार के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, Sunrisers Hyderabad 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है।

IPL 2022: करोड़ों में बिके लेकिन अभी तक पहले मैच के इंतजार में ये खिलाड़ी

शानदार लय लय में दिख रही है Gujrat Titans

IPL 2022 में पहली बार इस लीग का हिस्सा बनी Gujrat Titans ने अपने 7 मैचों में हैदराबाद के हाथों केवल एक हार झेली है। यह टीम इस सीजन में शानदार लय में नजर आ रही है। गुजरात के पास इस बार सबसे अच्छे फिनिशर्स मौजूद हैं। टीम के लगभग सभी बल्लेबाज बहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो, अपर ऑर्डर में टीम के पास मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और डेविड मिलर जैसे अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं।

वहीं, मिडिल ऑडर में अभिनव मनोहर, कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे ऑलरांउडर्स और बडे़ फिनिशर शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे अच्छे गेंदबाज मौजूद हैं।

Team India: ये खिलाड़ी हो सकते हैं दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सीरीज से बाहर, BCCI तैयारी में जुटा

डिफेंड करने में माहिर है Sunrisers Hyderabad

अपने शुरुआती 2 मैच हारने के बाद लगातार 6 मैच जीतने वाली डिफेंडिंग चैम्पियन Sunrisers Hyderabad छोटे स्कोर को भी अच्छे से डिफेंड करना जानती हैं। बल्लेबाजी में टीम के पास केन विलियमसन, एडम मार्करम और राहुल त्रिपाठी जैसे अच्छे ओपनर हैं। वहीं, मड़िल ऑर्डर में टीम के पास निकोलस पूरन, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद जैसे बड़े हिटर्स शामिल हैं।

ऑलराउंडर्स में टीम के पास अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियों शेफर्ड जैसे तख्तापलट करनेे वाले खिलाड़ी शामिल हैं। गेंदबाजी में भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और योर्कर किंग टी-नटराजन के साथ तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी इस टीम का हिस्सा हैं।

टीमें :

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करैम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को जेनसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबाट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन।

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मुहम्मद शमी, लाकी फग्र्यूसन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन, बी साई सुदर्शन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here