IPL 2022: जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी Chennai, गुजरात से मुकाबला आज

0
302
IPL 2022: Chennai Super Kings would like to bid farewell to victory by defeating the table topper of the season Gujarat

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Chennai Super Kings (CSK) और Gujarat Titans (GT) आमने-सामने होंगे। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला दिन में 3ः30 बजे प्रसारित होगा। दोनों टीमें जब पिछली बार भिड़ी थीं, तब गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया था।

इस मुकाबले से पहले ही एक ओर Gujarat Titans पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है। तो, दूसरी ओर Chennai Super Kings 9वें स्थान पर है। गुजरात इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है। गुजरात अपना पिछला मुकाबला लखनऊ को हराकर आ रही है। वहीं, दूसरी ओर चेन्नई मुंबई के हाथों हारकर आ रही है।

World Boxing Championship के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पूजा रानी

धोनी की कप्तानी से मजबूत हुई चेन्नई

जडेजा के बीच सीजन में कप्तानी छोडने पर वापस महेंद्र सिंह धोनी को मिली कप्तानी से Chennai Super Kings जीत की पटरी पर लौटी है। टीम के ओपनर डेवन कोनवे और ऋतुराज गायकवाड़ वापस अपनी फॉर्म में लौट आए हैं। वहीं, कप्तानी में वापसी करने वाले धोनी का बल्ला भी जोर से चल रहा है।

ISSF Junior World Cup: भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन, 8 गोल्ड सहित 14 मैडल जीते

IPL में हमेशा से ही अनुभवी खिलाड़ियों के लिए जाने जाने वाली Chennai Super Kings के पास इस वर्ष भी अनुभवी खिलाड़ियों की कोई कमी नही है। टीम के पास इस साल भी शानदार खिलाड़ी हैं। टीम के पास बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कोनवे, रोबिन उथ्थाप्पा और अंबाती रायडू जैसे उच्च स्तर का अपर ऑर्डर हैं।

Thomas Cup 2022: 73 साल में पहली बार फाइनल में भारतीय पुरुष टीम

वहीं, मिडिल ऑर्डर में महेन्द्र सिंह धोनी ,मोईन अली, रविंद्र जाडेजा और ड्वेन ब्रावो जैसे वर्ल्ड क्लास ऑलरांउडर्स हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम थोड़ी कमजोर दिखाई देती है। टीम में क्रिस जॉर्डन, महीश थीक्षणा और मुकेश चौधरी जैसे कम अनुभवी गेंदबाज हैं।

IPL 2022: बेयरस्टो और लिविंगस्टन की तूफ़ानी पारी से बैंगलौर पस्त, Punjab Kings ने 54 रन से हराया

गुजरात के पास है तख्तापलट करने वाले खिलाड़ी

IPL में पहली बार खेल रही Gujarat Titans का मनोबल इस समय काफी ज्यादा है। टीम ने अभी तक लगभग सभी मुकाबले जीते हैं। गुजरात के खिलाड़ियों का फॉर्म सभी को चौंका रहा है। टीम के फिनिशर हर बार अपनी टीम को मुसीबत से निकालकर जीत की दहलीज तक पहुँचा रहे हैं। गुजरात के पास अपर ऑर्डर में शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी हैं।

IPL 2022: चेन्नई भी प्ले ऑफ से बाहर, Mumbai Indians ने 5 विकेट से हराया

वहीं, मिडिल ऑडर में अभिनव मनोहर, कप्तान हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया और राशिद खान जैसे तख्तापलट करने वाले ऑलरांउडर्स और बडे़ फिनिशर शामिल हैं। गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े गेंदबाज मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here