IPL 2022: धोनी की कप्तानी में Chennai Super Kings की वापसी, हैदराबाद को 13 रन से हराया

0
517
IPL 2022 Chennai Super Kings return under Dhoni's captaincy, beat Hyderabad by 13 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में डबल हैडर के दूसरे मुकाबले में Chennai Super Kings (CSK) ने Sunrisers Hyderabad (SRH) को 13 रन से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी।

Chennai Super Kings की यह इस सीजन में तीसरी जीत है। पॉइंट्स टेबल में चेन्नई 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार के साथ में अब भी 9वें स्थान पर ही है। वहीं, Sunrisers Hyderabad 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ चौथे स्थान पर है।

IPL 2022: दिल्ली को हराकर दूसरे स्थान पर आई Lucknow Super Giants

गायकवाड और कोनवे की अटूट साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Chennai Super Kings के बल्लेबाजों ने इस मैच में पूरी तरह से हैदराबाद के गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखा। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कोनवे ने मिलकर इस सीजन की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कर टीम का स्कोर 202 तक पहुँचाया। गायकवाड़ और कोनवे ने मिलकर 182 रनों की शानदार साझेदारी की। ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 99 रन बनाए।

FIFA Women’s Under-17 World Cup: झारखंड की आदिवासी बेटियां भारतीय शिविर में होंगी शामिल

वहीं, डेवन कोनवे ने 55 गेंदों में 85 रन बनाए। ऋतुराज ने इस शानदार पारी के बदौलत IPL में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने 31 पारी में यह रिकॉर्ड बनाकर सचिन की बराबरी की है। उन्हें इस मैच में शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। Sunrisers Hyderabad की ओर से टी नटराजन ने 4 ओवर में 42 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।

Cheteshwar Pujara का जलवा, काउंटी क्रिकेट में बनाया ये शानदार रिकार्ड

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने की पूरी कोशिश

203 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को हासिल करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। लेकिन, फिर भी उन्हें 13 रन से हार का सामना करना ही पड़ा। हैदराबाद को दोनों ओपनर कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने मिलकर अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए पॉवर प्ले में 58 रन जोड़े।

La Liga: रियाल मैड्रिड ने जीता खिताब, एस्पेनयोल को 4-0 से ठोका

केन ने 37 गेंदों में 47 रन बनाए। वहीं, अभिषेक ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए। वहीं, टीम को मुसीबत देख निकोलस पूरन ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने 33 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। लकिन उनकी यह पारी भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। Chennai Super Kings की ओर से मुकेश चौधरी ने 4 ओवर में 46 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here