IPL 2021: इन शर्तों के साथ स्टेडियम में मैच देखने की फैंस को मिली अनुमति

604
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) का दूसरा चरण आज से UAE में शुरू हो रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच दुबई में खेला जाएगा। BCCI ने यूएई में हो रहे IPLके दूसरे चरण में कुछ शर्तों के साथ क्रिकेट फैंस को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति दी है। इसके तहत फैन्स को स्टेडियम में मास्क पहनना जरूरी होगा, साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। शारजाह और अबू-धाबी में 48 घंटे पहले का RT-PCR के रिपोर्ट होने पर ही एंट्री मिलेगी, जबकि दुबई में RT-PCR की जरूरत नहीं है। वैक्सीन के दो डोज लेने वालों को एंट्री मिल जाएगी।

MI vs CSK: तीन छक्के लगाते ही रोहित इस क्लब में हो जाएंगे शामिल 

दुबई में वैक्सीन के दो डोज का प्रमाण-पत्र देना जरूरी

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जाने वाले प्रशंसकों को स्टेडियम में वैक्सीन के दोनों डोज लिए दिए जाने वाले प्रमाण-पत्र के साथ ही प्रवेश मिलेगा। प्रशंसकों को सोशल डिस्टेंसिंग के भी सभी नियमों का पालन करना होगा और हर समय मास्क पहनना होगा। केवल 12 वर्ष से कम उम्र के लोगों को टीकाकरण प्रमाण ले जाने से छूट दी गई है।

T20WC के बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत खेलेगा घरेलू सीरीज 

शारजाह में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और RT-PCR होना अनिवार्य

शारजाह में कुछ व्यवस्थाएं अलग है। इस स्टेडियम में 16 साल से कम उम्र के लोगो को प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही उन्हें 48 घंटे में हुए RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट भी लानी होगी। खेल देखने के लोगों के लिए अल होसन ऐप पर ग्रीन स्टेटस जरुरी है। इन सब चीज़ो के साथ फैंस को अपने वैक्सीनेशन प्रूफ को भी लाना अनिवार्य है।

Durand Cup 2021: दिल्ली और बंगलूरू एफसी ने 2-2 से ड्रॉ खेला

आबू धाबी में वैक्सीनेशन प्रूफ जरूरी

आबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में मैच देखने के लिए जाने वाले लोगों को भी अपने साथ वैक्सीनेशन प्रमाण के साथ 48 घंटे में हुए RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट रखना जरूरी है। वहीं यहां पर 12 से 15 साल के उम्र के बच्चों को वैक्सीनेशनल प्रूफ की जरूरत नहीं है, लेकिन उनके लिए 48 घंटे में हुए RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट जरूरी है। इसी के साथ सोशल डिस्टेंस के नियमो का भी पालन करना अनिवार्य है। प्रवेश करने से पहले सभी के बॉडी टेम्परेचर को चेक किया जायेगा। एक बार स्टेडियम से बाहर जाने के बाद दुबारा एंट्री नहीं मिलेगी।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here