नई दिल्ली। IPL के हर सीजन की सबसे मजबूत और संतुलित टीम मानी जाती रही है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)। लेकिन यह टीम अभी तक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में विराट कोहली की अगुवाई में नए सिरे से संगठित हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) क्या इस बार खिबात अपने नाम करेगी। यह सवाल सभी के दिमाग में है। नीलामी के बाद नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है और स्टाफ भी बदला गया है। लिहाजा फैंस को भी उम्मीद है कि इस बार वो कोहली को आईपीएल की ट्राॅफी उठाते हुए देखेंगे।
Bold Diaries: Mohammed Siraj 2.0
Siraj talks about his Indian team debut, how he regained his confidence during last year’s IPL, goals for this season and much more, on @myntra presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/pcSRgy6OQu
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 8, 2021
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो Royal Challengers Bangalore (RCB) ने IPL के 13 सीजन में कुल 196 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 100 में आरसीबी को हार मिली है और 89 में जीत। ऐसे में आंकड़े बताते हैं कि कोहली की यह टीम कागजों में भले ही मजबूत रहे लेकिन ग्राउंड पर अपना दम नहीं दिखा पाती है। कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, काइली जैमीसन, वाशिंगटन सुंदर, मैक्सवेल जैसे सितारों से सजी इस टीम से इस बार काफी उम्मीदे हैं। लेकिन सवाल यही है कि क्या आरसीबी का खेमा एक टीम की तरह परफाॅर्म कर सकेगा।
Asian Boxing Championships: ये 10 बाॅक्सर्स करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
RCB की बल्लेबाजी में रहती है समस्या
पहले IPL सीजन से ही RCB की टीम में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे लेकिन टीम की तरफ कभी नहीं खेल पाए। यही कारण है कि पूरी टीम विराट कोहली और डिविलियर्स पर ही निर्भर रहती है। किसी एक सीजन में कोइ एक बल्लेबाज बेहतर खेल जाता है लेकिन बाकी फेल हो जाते हैं। बल्लेबाजी में सुधार के लिए ही टीम प्रबंधन ने मैक्सवेल को खरीदा है। लेकिन मैक्सवेल आईपीएल में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हालांकि देवदत्त पडिक्कल से RCB को बेहतर करने की उम्मीद है। पिछले सीजन में पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाजी की थी।
We’re less than 72 hours away from our first game of the IPL season!
12th Man Army, don’t miss out on catching your Royal Challengers fine tune their skills ahead of our season-opener against MI, live!https://t.co/cxnynMsZay#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/Tt8yakQu9c
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021
नए गेंदबाजों के पास रहेगी कमान
RCB में गेंदबाजी की कमान इस सीजन में मोहम्मद सिराज और नवदप सैनी के साथ ही काइले जैमिसन और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाजों के पास हैं। युवा गेंदबाज विकेट लेने में सक्षम हैं और तेजी भी है। लेकिन अनुभव की कमीं है। सिराज और सैनी भारत के लिए मैच जीत चुके हैं। चहल अपनी फिरकी पर पकड़ के लिए जाने जाते हैं। इसी तरह जैमिसन के लिए रफतार बड़ा हथियार है। समस्या यही है कि सिराज, सैनी और जैमिसन ने ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में इन गेंदबाजों को विकेट टेकिंग कैपेसिटी दिखानी होगी।
Netra Kumanan बनीं ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नाविक
बल्लेबाजी है असली ताकत
कप्तान विराट कोहली RCB के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं। इसके बाद एबी डिविलियर्स जिनको आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस सीजन में टीम के साथ एक और तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को जोड़ा गया है। देवदत्त पडीक्कल ने पिछले सीजन में कमाल बल्लेबाजी की थी और हालिया घरेलू टूर्नामेंट में लाजवाब फॉर्म दिखाया है। इसके आलावा रजत पाटिदार और डैन क्रिस्टियन भी टी20 के माहिर बल्लेबाज हैं।