IPL 2021: एलिमिनेटर मैच से पहले वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा ने RCB छोड़ी !!

0
660
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) का एलिमिनेटर मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले आरसीबी के वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा ने टीम का बायो बबल छोड़ दिया है और अब दोनों खिलाड़ी जल्द अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे। श्रीलंका को इस सप्ताह के आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में भाग लेना है। श्रीलंकाई टीम 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ अबु धाबी में होने वाले मुकाबले से टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

IPL 2021: एलिमिनेटर में ऐसी हो सकती है RCB और KKR की प्लेइंग इलेवन 

दोनों खिलाड़ियों को नहीं मिला प्लेइंग इलेवन में मौका 

गौरतलब है कि IPL2021 में आरसीबी ने हसरंगा और चमीरा को यूएई फेज के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों को लगातार प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। हसरंगा काे उनके भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की वजह से आरसीबी ने अपनी टीम में जोड़ा था। उन्होंने घरेलू सीरीज में टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में 3 और तीन टी-20 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे।

Thomas Cup: भारत ने नीदरलैंड को रौंदा, 5-0 से जीत की दर्ज

हसरंगा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की इमोशनल पोस्ट

श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘RCB टीम का मैं तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं और चाहता हूं कि मेरी टीम प्लेऑफ में अच्छा प्रदर्शन करे। उम्मीद है कि हम इस साल टाइटल जीतेंगे। मेरा अनुभव आरसीबी में काफी शानदार रहा। हम यहां पर काफी भाईचारे और दोस्ताना माहौल में रहे। इस मौके के लिए मैं दिल से फ्रेंचाइजी का आभार प्रकट करता हूं। आरसीबी अच्छा करना।’

क्या चेन्नई जीतेगी खिताब, क्या कहते हैं पिछले सालों के आंकड़े

IPL 2021 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। प्लेऑफ के पहले क्वालिफायर में चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। आज आरसीबी और केकेआर के बीच ऐलीमिनेटर खेला जाना है। इसी के साथ अब चर्चाएं इस बात को लेकर गर्म होने लगी हैं कि इस बार खिताब किसकी झोली में जाएगा। क्या चेन्नई अपना चौथा खिताब जीतेगी, या विराट कोहली अपनी कप्तानी के आखिरी पायदान पर आरसीबी को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाएंगे। क्या केकेआर जीतेगी या दिल्ली का भाग्य उदय होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here