IPL 2021: T20 क्रिकेट में आज का मैच MS DHONI के लिए खास, बनाएंगे के ये रिकॉर्ड

0
710

नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के फाइनल मैच में टॉस के लिए उतरेंगे तो एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लेंगे। टी20 क्रिकेट में MS DHONI 300वें मैच में अगुवाई करने उतरेंगे और ऐसा करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर हो जाएंगे। धोनी 2007 से लेकर अभी तक टीम इंडिया, सीएसके, इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स चार टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने अभी तक 299 टी20 मैचों में कप्तानी की है और 300वीं बार कप्तान के तौर पर खेलते हुए वह इतिहास बना देंगे।

Uber Cup: क्वार्टर फाइनल में जापान ने भारत की दी मात

MS DHONI ने 299 में से 176 मैच जीते 

MS DHONI ने कप्तान के तौर पर 299 मैच खेले हैं, जिसमें से 176 मैच जीते हैं और 118 मैचों में हार झेली है। दो मैच टाई हुए हैं, जबकि तीन मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है। धोनी की कप्तानी में विनिंग परसेंटेज 59.79 का है। धोनी के बाद दूसरे नंबर पर इस सूची में वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी हैं, जिन्होंने 208 टी20 मैचों में कप्तानी की है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जो 185 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। दुनिया में महज पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 150 से ज्यादा टी20 मैचों में कप्तानी की है।

BNP Paribas के सेमीफाइनल में अजारेंका और ओस्तापेंको में होगी टक्कर

 टी20 क्रिकेट में ये पांच कप्तान खास 

MS DHONI, सैमी और विराट के अलावा इस लिस्ट में गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का नाम शामिल है। गंभीर ने 170 और रोहित ने 153 टी20 मैचों में कप्तानी की है। 150 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के बाद सबसे अच्छा विनिंग परसेंटेज रोहित शर्मा है। रोहित का कप्तान के तौर पर विनिंग परसेंटेज 62.74 है। सीएसके अपना 9वां फाइनल मैच खेलने उतरेगा और सभी मैचों में कप्तानी धोनी ने ही की है। धोनी 2008 से सीएसके के कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी में सीएसके तीन आईपीएल खिताब जीत चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here