नई दिल्ली। IPL 2021 के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) को तीन बड़े झटके लग चुके है। राजस्थान की टीम के तीन बड़े खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर इस साल खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। यह तीनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम के है। एक ओर जोफ्रा आर्चर पहले ही चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर थे।
वहीं बेन स्टोक्स को इस सीजन के पहले ही मैच चोट लग गई थी। जबकि लियाम लिविंगस्टोन वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। बेन स्टोक्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में क्रिस गेल का कैच करते वक्त हाथ की अंगुली में गंभीर चोट लग गई थी। ऐसे में बेन स्टोक्स की जगह टीम में अब दक्षिण अफ्रीका के रेसी वेन डर डुसैन को मौका मिल सकता है।
IPL 2021: बिना किसी बदलाव के आमने-सामने होंगी ये दो बड़ी टीमें
पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का पाकिस्तान के खिलाफ दोनों फाॅर्मेट टी-20 और वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है। डुसेन ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टी-20 मैचों में 86 रन बनाए है और दो वन-डे मैचों में 183 रन बनाए है। डुसेन ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 20 टी-20 मैच में 138.63 के स्ट्राइक रेट से 628 रन बनाए हैं। वही उनका औसत 41.87 का रहा है। डुसेन ने 23 वन-डे मैचों में 80.91 की औसत से 1035 रन बनाए हैं।
IPL 2021: सीजन की दूसरी जीत के साथ छठे स्थान पर पहुंची राजस्थान (RR)
पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर राजस्थान
शनिवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने साथ अब पॉइंट टेबल में 4 अंको के साथ छठे स्थान पर आ गई है। राजस्थान ने अब तक अपने 5 मैचों में से दो मैचों में जीत हासिल की है।