IPL 2021: प्लेऑफ से पहले KKR का ये ऑलराउंडर हुआ फिट !!

0
398
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के प्लेऑफ से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टीम के चोटिल ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) फिट हो गए हैं। टीम के मुख्य सलाहकार डेविड हसी ने कहा कि आंद्रे  के प्लेऑफ तक फिट होने की संभावना है। KKR ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 86 रन से बड़ी जीत दर्ज करके प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर दी है। उसका मुकाबला सोमवार को एलिमिनेटर में तीसरे स्थान की टीम से होगा।

E-auction of PM gifts : डेढ़ करोड़ में बिका Neeraj Chopra का भाला

आंद्रे रसेल का खेलना जरूरी

मैच के बाद हसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘रसेल का बुधवार को फिटनेस परीक्षण हुआ था और मुझे लगता है कि वह जल्द वापसी करेगा। वह प्लेऑफ में खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उसका खेलना केवल हमारे लिए ही नहीं टूर्नामेंट के लिए भी जरूरी है। वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है।’’ DC, CSK और RCB प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं जबकि केकेआर ने चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है। उसने लीग चरण में 14 मैचों में 14 अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया और उसका रन रेट अन्य टीमों से बेहतर है।

UEFA Nations League: स्पेन ने थामा इटली का अजेय अभियान

नए सिरे से तैयार की रणनीति 

हसी ने स्वीकार किया कि भारतीय चरण में संघर्ष करने के बाद KKR का यूएई चरण में भाग्य बदला. उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के शुरू में हम वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाए जैसी खेलना चाहते थे। ऐसे में बीच में कुछ समय मिलना हमारे लिये अच्छा रहा। इससे हम नए सिरे से रणनीति तैयार करने में सफल रहे।’’ केकेआर की इस सफलता के लिये उन्होंने मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मैकुलम शांतचित होकर काम करते हैं और उनके पास टीम को आगे बढ़ाने की योजना है। ’’

World Wrestling Championship : सरिता मोर ने जीता कांस्य पदक, इस सूची में हुईं शामिल 

राहुल तेवतिया का साथ नहीं दे पाया कोई 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनका कोई भी बल्लेबाज राहुल तेवतिया का साथ नहीं दे पाया जिन्होंने एक छोर संभाल रखा था. सैमसन ने कहा, ‘‘शारजाह तेवतिया का पसंदीदा मैदान है। उसे यहां बल्लेबाजी करना पसंद है। हम उसके साथ अच्छी साझेदारी निभा सकते थे। हम मैच को करीबी बना सकते थे। उसने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। वह चाहता था कि कोई उसका साथ दे और साझेदारी निभाए, हम ऐसा नहीं कर पाये और हमें हार का सामना करना पड़ा.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here