IPL 2021: सनराइजर्स, पंजाब और दिल्ली को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के इन तीन खिलाड़ियों ने लिया नाम वापस 

0
1419
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले आइपीएल की तीन टीमों को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स और डेविड मलान ने UAE में होने वाले IPL फेज-2 से अपना नाम वापस ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, तीनों खिलाड़ी निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने के फैसला किया है।

SW vs SL: अफ्रीकी गेंदबाज Keshav Maharaj ने बनाया यह रिकॉर्ड

SRH, PBKS और DC को लगा बड़ा झटका 

IPL-14 फेज-2 में जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद, डेविड मलान पंजाब किंग्स और क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। इन तीनों खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद हैदराबाद, दिल्ली और पंजाब का वाकई में एक बड़ा झटका लगा है। खासतौर पर हैदराबाद फ्रेंचाइजी को क्योंकि बेयरस्टो पिछले दो सालों में टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

कोहली बिग्रेड सेफ IPL बबल में जाने को बेताब, UK से सीधे UAE के लिए भरेंगे उड़ान

IPL की तैयारी के लिए ऐसा किया

बता दें कि टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवां टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया। इस मामले में BCCI और ECB दोनों बोर्ड की सहमति बनी, जिसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द करने का निर्णय लिया गया। हालांकि, कई दिग्गज क्रिकेटरों ने आरोप लगाया कि भारतीय खिलाड़ियों ने IPL की तैयारी के लिए ऐसा किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस मैच के रद्द होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि आईपीएल की वजह से ऐसा किया गया है।

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra का एक ओर सपना पूरा

मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मैच

19 सितंबर से IPL के दूसरे चरण का आगाज होगा। पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार विजेता टीम चेन्नई के बीच खेला जाएगा। IPL 2021 के स्थगित होने तक चेन्नई सुपर किंग्स पांच मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।

15 अक्टूबर को होगा फाइनल मुकाबला 

गौरतलब है कि IPL 2021 के बाकी बचे 31 मुकाबले 27 दिन में दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। 10 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर दुबई में जबकि 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर शारजाह में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा क्वालीफायर 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा। 15 अक्टूबर को दुबई में फाइनल खेला जाएगा। बता दें कि कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को चार मई को स्थगित कर दिया गया था। दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here