SRH vs RR: क्या विलियमसन बदल पाएंगे हैदराबाद की किस्मत

0
930
IPL 2021 SRH vs RR Ken williamson sanju samson rajasthan royals vs sunrisers hyderabad

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) से होगा। 6 मैचों में 5 हार के साथ 8वें नंबर पर मौजूद हैदराबाद ने कप्तान बदलने का फैसला किया है। इस मुकाबले से डेविड वार्नर की जगह केन विलियम्सन टीम की कमान संभालेंगे। जीत की स्थिति में हैदराबाद सातवें या छठे स्थान (जीत के अंतर के लिहाज से) पर पहुंच जाएगी। वहीं, राजस्थान हारी तो वह फिर से फिसड्डी टीम बन जाएगी।

Andre Russell ने ड्रग मामले पर बयां किया अपना दर्द

रॉयल्स ने अभी तक छह में से दो मैच जीते हैं। संजू सैमसन की अगुआई वाली रॉयल्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। उसे दूसरे मैच में पहली सफलता मिली और इसके बाद फिर दो मैच हार गई। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को हराने के बाद फिर उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा।

कोरोना के कारण Tokyo Olympics Torch Relay के कार्यक्रम में बदलाव

रॉयल्स पर आर्चर और स्टोक्स की गैरमौजूदगी का असर

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी का रॉयल्स के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा है। बल्लेबाजी पूरी तरह से सैमसन पर निर्भर हो गई, जो पहले मैच में 119 रन बनाने के बाद नहीं चल सके हैं। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर अभी तक छह मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके। मध्यक्रम में डेविड मिलर ने पांच मैचों में बस एक अर्धशतक जड़ा है, जबकि रियान पराग का सर्वाधिक स्कोर 25 रन रहा है।

IPL 2021: अब केन विलियमसन होंगे हैदराबाद के कप्तान

वार्नर के खेलने पर अभी असमंजस

अब तक सनराइजर्स की कप्तानी करने वाली डेविड वार्नर ने पिछले मुकाबले में हार के बाद अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की थी। उन्होंने अर्धशतक जरूर जमाया था, लेकिन लय में बिल्कुल नहीं थे। सनराइजर्स ने अपनी प्रेस रिलीज में यह कहा है कि राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टीम के विदेशी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन में बदलाव किया जाएगा। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि खुद वार्नर को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसा होता है तो उनकी जगह जेसन रॉय को जॉनी बेयरस्टो के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है।

IPL 2021: जानिए, कैसी होगी Chennai Super Kings की प्लेइंग इलेवन

टीमें :

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, मनन वोहरा, अनुज रावत, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडे , एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, विराट सिंह, अब्दुल समद, जेसन होल्डर , मुहम्मद नबी, शहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थंपी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here