नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में बुधवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से शिकस्त देने के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिल्स टीम की इस जीत में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अहम भूमिका रही। शिखर ने 37 गेंदों में 42 रन बनाए। इसी के साथ धवन ने IPL के14वें सीजन में अपने 400 रन पूरे कर लिए। धवन के मौजूदा IPL में 9 मैचों में 422 रन हो गए हैं और ऑरेंज कैप उन्होंने अपने नाम कर ली है।
IPL 2021 Points Table में दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर, SRH की हालत खस्ता
Shikhar Dhawan ने आइपीएल में यह कमाल छठी बार किया
IPL में ये छठा मौका है जब शिखर धवन ने एक सीजन में 400 या उससे अधिक रन बनाए हैं। उनसे पहले ये कमाल सिर्फ डेविड वॉर्नर और सुरेश रेना ने किया है। इन दोनों ने IPL के लगातार सात सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। धवन की बात करें तो उन्होंने आइपीएल 2016 में 501 रन, 2017 में 479 रन, 2018 में 497 रन, 2018 में 521 रन औक 2020 में 618 रन बनाए थे। ये छठी बार है जब धवन ने आईपीएल के सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा बार 400 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। उन्होंने 9 बार आईपीएल सीजन में ऐसा किया है। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सात-सात बार ये कमाल किया है।
EPL:मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल जीते
SRH की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद कम
22 सितंबर को खेले गए मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा था । इस लक्ष्य को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटलल्स ने 17.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से अय्यर ने सर्वाधिक 47 रनों की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच गई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 8 में से 7 मैच हारकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद कम हैं।