IPL 2021: शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई राजस्थान, RCB को 150 का टारगेट

0
435
IPL 2021 RR vs RCB live score card of 43rd match rajasthan vs bangalore latest sports news update

नई दिल्ली। IPL 2021 के 43वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही थी। लेकिन युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद की शानदार गेंदबाजी के कारण बैंगलोर ने राजस्थान को निर्धारित 20 ओवर्स में 149 रनों पर ही रोक दिया। जीत के लिए अब बैंगलोर को 150 रन बनाने होंगे।

राजस्थान को एविन लेविस और यशस्वी जायसवाल ने 77 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी दी थी। लेविस ने 58 और जायसवाल ने 31 रन बनाए। एक समय राजस्थान की टीम 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना चुकी थी। लेकिन यहीं से मैच का रूख पलटा। पहले जॉर्ज गार्टन ने 58 के स्कोर पर लेविस को आउटकर राजस्थान को दूसरा झटका दिया। वहीं इसके बाद अगली 7 गेंदों में राजस्थान ने महिपाल लोमरोर, कप्तान संजू सैमसन और राहुल तेवितिया का विकेट भी खो दिया। इनमें से 2 विकेट चहल और 2 अहमद के खाते में गए। इन झटकों के ही कारण राजस्थान की रन गति पर ब्रेक लग गए और टीम 20 ओवर्स में 149 रन ही बना सकी।

Kuldeep Yadav के घुटने का सफल ऑपरेशन

RCB को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने यशस्वी जायसवाल (31) को आउट कर दिलाई। पहले विकेट के लिए जायसवाल और एविन लेविस ने 50 गेंदों पर 77 रन जोड़े। IPL डेब्यू कर रहे जॉर्ज गार्टन ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे एविन लेविस (58) को आउट कर RR को दूसरा झटका पहुंचाया। लेविस की IPL में यह तीसरा और RR के लिए पहली फिफ्टी रही।

युजवेंद्र चहल ने महिपाल लोमरोर (3) को आउट कर RCB को चौथी सफलता दिलाई। टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि 3 गेंदों के बाद ही शाहबाज अहमद ने पहले संजू सैमसन (19) और उसके बाद राहुल तेवतिया (2) को पवेलियन भेज RR की कमर तोड़कर रख दी। रॉयल्स ने सिर्फ 7 गेंदों के अंदर यह तीन बड़े विकेट चटकाए।

RCB ने काइल जैमिंसन के स्थान पर जॉर्ज गार्टन और RR ने जयदेव उनादकट की जगह कार्तिक त्यागी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

IPL 2021: दोनों टीमें

RR– एविन लेविस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

RCB– विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here