नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन (IPL 2021) में आज 22वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक दिल्ली ने 5 मैचों में से चार में जीत हासिल की है। दिल्ली और बैंगलोर के बीच मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
The Superhero from the Super Over thriller 🆚 SRH 🦸♂️
📽️ | @akshar2026 talks about his return, the discussion right before the Super Over and much more 🗣️#YehHaiNayiDilli #SRHvDC #IPL2021 #CapitalsUnplugged @OctaFX pic.twitter.com/7nw9NSWWKg
— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks😷) (@DelhiCapitals) April 27, 2021
IPL 2021: हमें घर लाने के लिए कीजिए चार्टर प्लेन का इंतजाम
अभी तक तीन ही टीमें ऐसी जिन्होंने जीते चार मैच
IPL 2021 के इस सीजन में अभी तक तीन ही टीमें ऐसी है, जिन्होंने चार मैचों में जीत दर्ज की है। इनमें RCB और DC की टीम भी शामिल है। आज के मैच में जो बारी मरेगा वह अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा।अब टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच की टक्कर पर नजर डाले तो मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
DC vs RCB: क्या जीत की पटरी पर लौटेगी आरसीबी
दिल्ली की टीम RCB पर हावी
पिछले साल IPL 2020 तक हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें तो कुल 25 मैच में टीमें आमने-सामने हुई है। यहां दिल्ली का पलड़ा भारी नजर आता है क्योंकि 13 बार टीम ने जीत हासिल की है। बैंगलोर को 10 में ही जीत मिली है। एक मैच बारिश की रद्द हो गया था तो वहीं दूसरा मुकाबला टाई हुआ था।
IPL 2021 खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बढ़ाया मदद का हाथ
ऐसे में RCB का जीत प्रतिशत अधिक
आइपीएल में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दिल्ली ने 199 मैच खेलने के बाद कुल 87 में जीत हासिल की है जबकि 106 में टीम को हार मिली है। वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की बात करें तो 201 आइपीएल मैच खेल चुकी टीम को 93 में जीत मिली है और 101 में हार। बैंगलोर के जीत का प्रतिशत 47 है तो दिल्ली का 45।
IPL 2021 में RCB का प्रदर्शन अच्छा
इस सीजन में बैंगलोर की टीम ने शानदार आगाज किया और लगातार चार मैच जीते। पांचवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम की बल्लेबाजी असफल रही थी। दिल्ली की टीम ने पिछले तीन मैच में जीत हासिल की है। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में टीम ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी। अब देखना यह है कि आज के मैच में कौन सी टीम बाजी मारकर पहले स्थान पर पहुंचती है।