IPL 2021: सीजन की दूसरी जीत के साथ छठे स्थान पर पहुंची राजस्थान (RR)

0
635
Advertisement

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली। शनिवार को हुए IPL 2021 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस सीजन में यह राजस्थान की दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ राजस्थान अब पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर आ गई है। वही कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर आ गई है।

टाॅस जीत कर राजस्थान (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 133 रन बनाए। वही इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

IPL2021: आज दिल्ली से टकराएंगे सनराइजर्स

कोलकाता (KKR) के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता (KKR) के बल्लेबाज राजस्थान (RR) के गेंदबाजो के सामने काफी संघर्ष करतें दिखाई दिए। टीम के बल्लेबाजों ने काफी धीमी गति से रन बनाए, जो उन्हें एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में विफल रहे। कोलकाता की ओर से ओपनिंग करने उतरे नितिश राणा (22) और शुभमन गिल (11) ने अपने विकेट जल्दी गंवा दिये। शुभमन को जोस बटलर ने शानदार रन अउट किया था, जो मैच का टर्निंग पाॅइंट रहा। इसके बाद सुनील नारायण (6) भी सस्तें में अपना विकेट गंवा बैठे।

Sachin Tendulkar का बड़ा फैसला, अब करेंगे यह काम

वही टीम के कप्तान ईयोन मोर्गन रन आउट के हादसे का शिकार हो गए और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दरसल क्रिस मोरिस की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने सीधा शाॅट मारा जो कि मोर्गन के बल्ले पे जा लगा। त्रिपाठी ने मोर्गन को रन के लिए काॅल किया, लेकिन मोरिस के हाथों में गेंद देखते ही त्रिपाठी पीछे हट गए और मोर्गन मोरिस के हाथों रन आउट हो गए। इस बीच दोनों के बीच में तालमेल की कमी दिखाई दी।

अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे रहुल त्रिपठी (36) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। इसके बाद टीम के सुपर स्ट्राइकर आंद्रे रसल (9) भी अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और बड़ा शाॅट खेलने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए। टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (25) भी संघर्ष करते-करते अपना विकेट गंवा बैठे। अपने पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले पेट कमिंस भी बड़ा शाॅट मारने के चक्कर में आउट हो गए।

Tokyo Olympics: कोरोना से बचने के लिए विनेश ऐसे करती है तैयारी

मोरिस ने किये चारो खाने चित्त

टॅस जीतकर बाॅलिंग करते हुए राजस्थान (RR) के गेंदबाजों ने पूरी तरह से कोलकाता (KKR) के बल्लेबाजों को बांधकर रखा था। राजस्थान की ओर से क्रिस मोरिस ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहले कोलकाता के कप्तान ईयोन मोर्गन को 0 पर रन आउट किया और उसके बाद दिनेश कार्तिक को चेतन साकरिया के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं टीम की बल्लेबाजी के दोनो स्तंभों आंद्रे रसल और पेट कमिंस को उन्होंने बाउंड्री लाइन पर कैच आउट करवाया। इस तरह से टीम के चारों मुख्य बल्लेबाजों को मोरिस ने अपनी शानदार गेंदबाजी से वापस पवैलियन भेजा। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोरिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा चेतन साकरिया, मुस्तफिजूर रहमान और उनादकट ने 1-1 विकेट चटकाए।

Archery World Cup: भारतीय महिला रिकर्व टीम 5 साल बाद फाइनल में

सेमसन की कप्तानी पारी

134 रनों के इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान (RR) की शुरूआत भी कुछ अच्छी नहीं रही थी। राजस्थान ने अपना पहला विकेट जोस बटलर के रूप में गंवाया था। वे वरुण चक्रवर्ति की गेंद पर LBW हो गए थे। इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे यशस्वी जेसवाल शुरूआत में अच्छी लय में दिख रहे थे। लेकिन बड़ा शाॅट खेलने के चक्कर में वे शिवम मावी की गेंद पर नागरकोटी के हाथों कैच आउट हो गए।

इसके बाद शिवम दुबे 22 और राहुल तेवतिया 5 भी कुछ खास प्रदर्शन नही दिखा सके। अपने पहले मैच में शानदार शतक जड़ने के बाद बाकि 3 मैचों में अच्छा प्रदर्शन ना करने बाद में वापस अपनी लय में दिखे राजस्थान (RR) के कप्तान संजु सैमसन ने इस बार 42 रन पर नाबाद रहते हुए मैच को जीताया। उनके साथ डेविड मिलर 24 भी नाबाद लौटे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here