Rajasthan Royals ने स्टीव स्मिथ को किया रिलीज
जयपुर। IPL 2021 में Rajasthan Royals की कमान अब संजू सैमसन के हाथों में होगी। राजस्थान राॅयल्स ने अभी तक टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है और उनकी जगह संजू सैमसन को टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है।
A new chapter begins now. 🚨
Say hello to your Royals captain. #SkipperSanju | #HallaBol | #IPL2021 | #IPLRetention | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/pukyEiyb1B
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 20, 2021
दरअसल, स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन IPL 2020 में ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में Rajasthan Royals प्रबंधन स्तर पर उनकी भूमिका को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का दौर चल रहा था। अब चूंकि आईपीएल 2021 के लिए मिनी ऑक्शन का समय नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में Rajasthan Royals ने स्टीव स्मिथ को रिलीज करने का निर्णय ले ही लिया। फ्रंचाइजी में एक वर्ग ऐसा भी था, जो बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज दोनों ही भूमिकाओं में स्मिथ की भूमिका से संतुष्ट नहीं था।
Forever a Royal…💗
Some special memories Smudge. 🤝#RoyalsFamily | @stevesmith49 pic.twitter.com/esOSQVtAtP
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 20, 2021
Rajasthan Royals की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि अगले सीजन के लिए टीम की कमान अब संजू सैमसन के पास होगी। जबकि कुमार संगकारा टीम के नए डायरेक्टर होंगे। स्मिथ के साथ ही वरूण आरोन, अंकित राजपूत और टाॅम कुर्रन जैसे खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर कर दिया गया है।
🤷♂️ Not a secret anymore. #IPLRetention #HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 pic.twitter.com/jUmC9FzwjH
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 20, 2021
Rajasthan Royals ने इन खिलाड़ियों को किया रीटेन-
संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टे, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा।
Syed Mushtaq Ali Trophy: क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें तय
इन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज-
स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशाने थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुर्रन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह।
IPL 2021 में CSK का हिस्सा नहीं होंगे हरभजन –
PL 2021 में हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से नहीं खेलेंगे। खुद हरभजन ने आज इस बात की पुष्टि कर दी। हरभजन ने ट्वीट कर अपने फैंस और सीएसके मैनेजमेंट को धन्यवाद देते हुए बताया कि वो अगले IPL सत्र में सीएसके का हिस्सा नहीं होंगे। भज्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, सीएसके के साथ मेरा अनुबंध खत्म हो चुका है और इस टीम के साथ खेलने का मेरा अनुभव शानदार रहा। बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काफी ऐसी यादें रहीं, जिसे मैं आने वाले कई साल तक याद रखूंगा। टीम मैनेजमेंट, स्टाफ व फैंस कभी का धन्यवाद। ऑल द बेस्ट।