IPL 2021 Points Table: CSK और DC का ऩॉकआउट स्टेज में पहुंचना तय

0
289

ऩई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) तेजी से प्लेऑफ की और बढ़ रहा है। सभी टीमों ने अपने-अपने कोटे के 10-10 मुकाबले खेल लिए हैं। इसी के साथ अब प्लेऑफ में पहुंचने की जंग भी तेज हो गई है। अब लीग स्टेज के कुछ ही मुकाबले बाकी हैं और ऐसे में सभी टीमें अपनी तरफ से पूरी ताकत झोंक रही हैं। बुधवार को दुबई में खेला गया IPL का 43वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुआ। इस मुकाबले में विराट की अगुवाई वाली RCB ने संजू की रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से परास्त कर दिया। बैंगलोर की जीत के साथ ही अंक तालिका का गणित और दिलचस्प हो गया है। ऐसे में आइए जानते हैं अंक तालिका और प्लेऑफ की पूरी गणित।

Durand Cup: गोवा ने बंगलूरू एफसी को हराकर फाइनल में बनाई जगह

CSK टीम शीर्ष पर 

IPL 2021 Points Table में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 16-16 अंकों के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। ऐसे में दोनों के प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी सबसे मजबूत है। दोनों टीमें एक और मुकाबला जीतते ही नॉकआउट स्टेज में पहुंच जाएंगी। धोनी की अगुवाई वाली CSK ने अभी तक 10 में से आठ मुकाबले जीते हैं और +1.069 की रन रेट के साथ शीर्ष पर काबिज है। दूसरे चरण में CSK अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। बता करें दिल्ली की तो उसने 11 में से आठ मैच में जीत दर्ज की है और उसके +0.562 रन रेट हैं।

Asian Table Tennis Championships : भारत का पहला पदक पक्का, क्वार्टर फाइनल में ईरान को 3-1 से किया परास्त 

अभी तीसरे स्थान पर RCB

IPL 2021 Points Table  में तीसरे स्थान पर अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम मौजूद है। बैंगलोर ने 11 में से सात मुकाबले जीते है। वह -0.200 रन रेट और 14 अंकों के साथ फ़िलहाल तीसरे पायदान पर है। यहां प्लेऑफ के लिए आरसीबी की दावेदारी भी मजबूत है। चौथे और पांचवें स्थान पर KKR और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI)काबिज है। दोनों के ही 11 मैच के बाद 10-10 अंक हैं लेकिन 0.363 की मजबूत रन रेट के साथ KKR चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई की टीम -0.453 की रन रेट के साथ पांचवें पायदान पर है। फिलहाल चौथे स्थान के लिए मुंबई और कोलकाता में ही टक्कर है।

Asian Table Tennis Championships : भारत का पहला पदक पक्का, क्वार्टर फाइनल में ईरान को 3-1 से किया परास्त 

अंतिम पायदान पर PBKS, RR, SRH 

इनके अलावा छठे, सातवें और अंतिम पायदान पर पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। पंजाब और राजस्थान दोनों के आठ-आठ अंक हैं लेकिन पंजाब की रनरेट थोड़ी बेहतर है। इन दोनों टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने की थोड़ी सी ही उम्मीद है लेकिन उसके लिए दोनों को अपने आखिरी तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। वहीं सनराइजर्स की टीम 10 में से दो मुकाबले ही जीत पाई है और चार अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है और उसके अब प्लेऑफ में पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं, लेकिन वह अभी भी दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here