IPL 2021: ऑरेंज कैप अब ऋतुराज गायकवाड़ के पास, पर्पल कैप पर हर्षल का कब्जा

0
1034
ipl 2021 orange cap now with ruturaj gaikwad harshal retains purple cap breaking news

नई दिल्ली। IPL 2021: राजस्थान और चेन्नई के बीच शनिवार को खेले गए मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल का अपना पहला शतक जड़ा। हालांकि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ऋतुराज के शतक का जश्न फीका कर दिया। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने एक शानदार उपलब्धि हांसिल कर ली है। ऋतुराज आईपीएल 2021 में टॉप रन स्कोरर बन गए हैं। इस 101 रनों की पारी की बदौलत ऋतुराज ने अपने रनों का आंकड़ा 508 रनों तक पहुंचा दिया है और वर्तमान सत्र में 500 रनों का आंकड़ा छूने वाले वो एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाम को हांसिल करने के लिए ऋतुराज ने केएल राहुल को पीछे छोड़ा, जो 489 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

IPL में आज MS Dhoni बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड, जिसका टूटना मुश्किल !!

IPL 2021 में अभी तक राहुल ने बनाए 489 रन 

इससे पहले, IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 67 रनों की कप्तानी पारी खेलने वाले kl Rahul अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। ऑरेंज कैप उसी को दी जाती है जिसके नाम सत्र में सबसे ज्यादा रन होते हैं। केएल राहुल 2021 सत्र में अब तक 11 मैच खेले हैं जिनकी सभी पारी में दो बार नाबाद रहते हुए 489 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक जमा चुके हैं। आईपीएल 2021 में उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन नाबाद है।

World Chess Championship : भारत की डी हरिका ने जार्जिया से सेमीफाइनल का पहला मैच ड्रॉ खेला

ऑरेंज कैप वापस शिखर के पास आ सकती है 

IPL 2021 के मौजूदा समय में भले ही ऋतुराज गायकवाड़ के पास ऑरेंज कैप हो लेकिन सबसे ज्यादा खतरा उनको केएल राहुल से है। पंजाब किंग्स की टीम 12 मैच खेल चुकी है और अभी दो मुकाबले खेलना बाकी है। केएल राहुल 489 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनके अलावा संजू सैमसन 480, शिखर धवन 462 और फॉफ डुप्लेसी 460 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं।

ISSF Junior World Championship: भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने जीता कांस्य

हर्षल का पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का कब्जा पर्पल कैप पर बरकरार है। उन्होंने IPL 2021 में 11 मैच खेले हैं जिनमें सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाने में सफल रहे। जिस तरह हर्षल मैच दर मैच बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं उससे लगता है कि उनके विकेटों की संख्या में इजाफा होगा। कुल मिलाकर उनके अलावा दूसरा कोई भी गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में शामिल नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here