IPL 2021: स्पिन गेंदबाजी है Mumbai Indians की सबसे बड़ी कमजोरी
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन (IPL 2021) का आगाज 9 अप्रैल से होगा। इस बार के सीजन में 8 टीमें भाग लेंगी। IPL की हर टीम में कोई न कोई खूबी होती है तो उसमें कुछ कमजोरी भी होती है। पांच बार IPL खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियन्स की सबसे बड़ी कमजोरी स्पिन गेंदबाजी है।
IPL 2021: RCB ने शुरू की ट्रेनिंग, कल टीम से जुड़ेंगे विराट कोहली
स्पिन ही बन सकती है खिताबी हैट्रिक में परेशानी
मुंबई इंडियंस अपनी मजबूत बल्लेबाजी, अच्छे ‘पावर हिटर’ की मौजूदगी और मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। मुंबई का कमजोर पक्ष उसका स्पिन विभाग है जो उसकी खिताबी हैट्रिक की राह में परेशानी का सबब बन सकता है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने 2019 में खिताब जीतने के बाद 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण यूएई में खेले गए टूर्नामेंट में भी अपने झंडे गाडे थे।
ISSF Shooting World CUP: इन भारतीय शूटर्स ने जीता करियर का पहला पदक
बल्लेबाजी में मजबूत है मुंबई
मुंबई इंडियंस ने पिछले कई वर्षों से अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में लगातार बनाए रखा है, यही वजह है कि उसका मजबूत पक्ष बल्लेबाजी है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक जैसे सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल हैं। यदि जरूरत हुई तो ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन भी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार रहेंगे। इसके अलावा अपने खेल में लगातार सुधार कर रहे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन उसके तुरुप के इक्के हैं। ऑलराउंडर हार्दिक और क्रुणाल तथा वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड से उसका मध्यक्रम मजबूत नजर आ रहा है।
क्या Rishabh Pant दिला पाएंगे दिल्ली को पहला IPL खिताब !!
यह है मुंबई की कमजोरी
मुंबई इंडियंस के पास गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। पिछले सत्र में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में विकेट लेने की अपनी क्षमता साबित की थी। ऑस्ट्रेलिया के नाथन कोल्टर नाइल भी उसके पास हैं, जिससे मुंबई का तेज गेंदबाजी आक्रमण खतरनाक नजर आता है। मुंबई का कमजोर पक्ष उसका स्पिन विभाग है जो कि चेन्नई के चेपक स्टेडियम की पिच पर कारगर साबित होगा।
विकेट हासिल करने वाला स्पिनर नहीं
मुंबई के पास विकेट हासिल करने वाला स्पिनर नहीं है और यह कमजोरी उसे भारी पड़ सकती है। बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या रनों पर अंकुश लगा सकते हैं, लेकिन वह विकेट हासिल करने में माहिर नहीं हैं। ऐसे में स्पिन विभाग का जिम्मा युवा राहुल चहर के कंधों पर आ जाता है जिन्हें आईपीएल की देन माना जाता है।
ये रहेगी IPL में मुंबई की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कोल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डीकॉक (विकेट कीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युधवीर सिंह।