IPL 2021: MS Dhoni ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को पीछे छोड़ा 

0
564

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ विकेटकीपर के तौर पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। धोनी ने कोलकाता की पारी के दौरान विकेट के पीछे वेंकटेश अय्यर और दिनेश कार्तिक के कैच लपके, जिसके साथ ही इस MS Dhoni के नाम IPL में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस दौरान खास संयोग यह था कि धोनी ने केकेआर के पूर्व कप्तान को आउट करके ही आईपीएल में एक कीपर द्वारा सर्वाधिक कैच लेने के कार्तिक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

जानिए, IPL में हैट्रिक का इतिहास, कब किस खिलाड़ी ने ली हैट्रिक

MS Dhoni ने कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा 

MS Dhoni के नाम अब IPLमें सर्वाधिक 116 कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनके बेहद करीब कार्तिक हैं, जिन्होंने दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में 115 कैच लपके हैं। बता दें कि धोनी के नाम आईपीएल में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक स्टम्पिंग (39) का रिकॉर्ड और टूर्नामेंट में एक कीपर द्वारा सर्वाधिक खिलाड़ियों का शिकार करने (155) का रिकॉर्ड भी है। कार्तिक कुल 146 शिकार के साथ दूसरे नंबर पर है। IPL में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा किसी भी अन्य विकेटकीपर के नाम 100 से अधिक शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं है। रॉबिन उथप्पा 90 शिकार के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

Football : SAFF Championship के लिए 23 खिलाड़ियों की घोषणा, उदांता की हुई वापसी

जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी 

इस मैच में एक समय कोलकाता जीत के बेहद करीब था, लेकिन आखिरी ओवरों में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने उनसे जीत छीन ली। जडेजा ने पारी का 19वां ओवर डालने आए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के एक ही ओवर में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 22 रन बटोरे और टीम को एक बार फिर प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर पहुंचा दिया। चेन्नई के इस समय 16 प्वॉइंट्स है और वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बेहद नजदीक है। चेन्नई से नीचे दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर मौजूद है, जिसके चेन्नई के समान 16 प्वॉइंट्स ही हैं, लेकिन यहां सीएसके का नेट रनरेट ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here