नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) का आगाज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (MI vs RCB) के बीच 9 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले मैच के साथ होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पांच बार खिताब जीतकर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB ने अभी तक एक बार भी आइपीएल खिताब नहीं जीता है। 2008 से 2020 तक इन दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं। जिनमें मुंबई इंडियंस ने 19 मैच जीते हैं वहीं आरसीबी मात्र 10 मैच ही जीतने में सफल हो पाई है।
Entering #IPL2021 with this amazing artwork done by our #OneFamily 💙
The creative looks lit, @Ranjith_Offl_ 🔥#MumbaiIndians #MI pic.twitter.com/w3YCBOAcJd
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 7, 2021
SA vs Pak ODI Series : पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीज
IPL में 17 मैच MI ने तो RCB ने जीते 10 मैच
IPL टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच 27 मैच (MI vs RCB) खेले गए हैं, जबकि दो मैच चैंपियंस लीग में खेले गए हैं। चैंपियंस लीग में दोनों बार मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है, वहीं IPL में 17 मैच MI ने तो RCB 10 मैचों में जीत दर्ज की है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह इन दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच होगा। इस मैदान पर इससे पहले दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हो चुकी हैं और दोनों ने एक-एक मैच जीते हैं।
Focus 💯
Determination 💯Devdutt Padikkal is raring to pack a punch in #IPL2021. 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 pic.twitter.com/n94GjfrPiL
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 8, 2021
IPL 2021: क्या ये खिलाड़ी दिला पाएंगे RCB को पहला खिताब
RCB पर भारी रहा MI
IPL 2008 और 2009 में दोनों टीमों ने दो-दो मैच (MI vs RCB) खेले और इसमें एक-एक में जीत दर्ज कर हिसाब बराबर रखा है। वहीं IPL 2010 में दोनों के बीच तीन मैच खेले गए, जिसमें मुंबई इंडियंस ने दो और आरसीबी ने एक मैच जीता। इसके बाद 2011से लेकर 2015 तक के पांच वर्ष तक लगातार दोनों टीमों के बीच दो-दो मैच खेले गए। जिसमें दोनों ने एक-एक मैच जीते। IPL2016 और 2017 में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच दो-दो मैच हुए, लेकिन इस बार चारों मैच मुंबई इंडियंस ने जीतकर बाजी मारी। वहीं वर्ष 2018 में भी दोनों टीमों के बीच दो-दो मैच हुए और दोनों ने एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर रहे।