IPL 2021: हैदराबाद को हराकर प्ले ऑफ के नजदीक पहुंची कोलकाता

0
533
IPL 2021 Kolkata Knight Riders beat Hyderabad sunrisers, may qualify for playoffs Latest updates

नई दिल्ली। IPL 2021: रविवार को खेले गए मैच में हैदराबाद को हराकर कोलकाता IPL 2021 के प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई है। टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन कोलकाता की शानदार गेंदबाजी के काण हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना सकी। जवाब में कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हांसिलकर मैच में जीत दर्ज की। हैदराबाद के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली।

T20 World Cup से पहले हार्दिक पांड्या ने दिया फिटनेस अपडेट

इस जीत के साथ ही IPL 2021 पॉइंट टेबल में कोलकाता चौथे स्थान पर पहुंच गया है। कोलकाता के 13 मैचों में 14 अंक हैं। कोलकाता प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रही है। हालांकि, KKR की जीत के साथ पंजाब किंग्स लगभग टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई है। कोलकाता के सामने फिलहाल राजस्थान और मुंबई की चुनौती है।

IPL 2021: प्लेऑफ से पहले CSK के लिए बुरी खबर, चोटिल हुआ ये स्टार बल्लेबाज

KKR की पारी, शुभमन का अर्धशतक

केकेआर का पहला विकेट वेंकटेश अय्यर के तौर पर गिरा और उन्हें 8 रन के स्कोर पर जेसन होल्डर ने विलियमसन के हाथों कैच आउट करवा दिया। वहीं इस टीम का दूसरा विकेट राहुल त्रिपाठी के तौर पर गिरा और उन्हें 7 रन पर राशिद खान ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। ये उन्होंने इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक लगाया। गिल को सिद्धार्थ कौल ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट करवा दिया। नीतिश राणा 25 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दिनेश कार्तिक 18 रन जबकि कप्तान मोगन दो रन बनाकर नाबाद रहे।

RCB vs PBKS LIVE : प्लेऑफ में पहुंची बैंगलोर, पंजाब का IPL 2021 में सफर खत्म

हैदराबाद की खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। 70 रन तक टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। ऋद्धिमान साहा (0), जेसन रॉय (10), केन विलियमसन (26), प्रियम गर्ग (21) और अभिषेक शर्मा (6) कुछ खास नहीं कर सके। अब्दुल समद ने हैदराबाद की पारी संभालने की कोशिश की। हालांकि, 25 रन बनाकर वह आउट हो गए। राशिद खान ने आठ रन बनाए।

Football : भारतीय महिला टीम ने फ्रेंडली मैच में UAE को 4-1 से दी शिकस्त 

IPL 2021: दोनों टीमें

KKR– शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (c), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (w), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती

SRH– जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), केन विलियम्सन (सी), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here