नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच में सबकी नजरें राजस्थान रॉयल्स टीम के नए कप्तान संजू सैमसन और उनकी रणनीति पर रहेगी। वहीं पंजाब की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी।
IPL 2021: RR और PBKS की ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग इलेवन
क्या कहता है दोनों ही टीमों का IPL इतिहास
IPL का 13वां सीजन दोनों ही टीमों के लिए कुछ खास नहीं रहा। पिछले आइपीएल सीजन में जहां पंजाब की टीम छठे स्थान पर रहीं, वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम आठवें नंबर पर रही थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार इस आइपीएल खिताब को जीत चुकी है। वहीं पंजाब अभी ने भी एक बार भी आइपीएल का खिताब नहीं जीता है। इस बार दोनों की टीमें जीत के साथ अपने IPL अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।
KKR vs SRH: केकेआर की पहली जीत, हैदराबाद को 10 रन से हराया
अभी तक राजस्थान रॉयल्स आगे
अभी तक के दोनों की टीमों के IPL इतिहास पर नजर डाली जाए तो इसमें राजस्थान रॉयल्स टीम ही हावी रही है। अब तक RR और PBKS के बीच 21 बार आमने-सामने की टक्कर हो चुकी है। इसमें से 12 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। वहीं नौ मैचों में पंजाब को जीत मिली है। दोनों का कभी आइपीएल प्लेऑफ में आमना सामना नहीं हुआ है। यदि IPL 2020 की बात की जाए तो दोनों की मैचों में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पंजाब किंग्स पर जीत हासिल की है।
KKR vs SRH LIVE: जीत के लिए हैदराबाद को 188 रनों का लक्ष्य
RR ने मारी बाजी
पिछलेॉ IPL सीजन के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 224 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था। राहुल तेवतिया ने इस मैच में तूफानी पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में क्रिस गेल के शानदार 99 रनों की सहायता से पंजाब ने 186 रन बनाए थे। राजस्थान ने इसे 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने शानदार पारी खेली थी। पिछले पांच मैचों में भी राजस्थान का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने तीन और पंजाब किंग्स ने दो मैच जीते हैं।
सबकी नजरें मॉरिस पर टिकी
इस बार IPL के सीजन की शुरुआत होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका लग गया था। उसके फास्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर चोट के कारण शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। अब सबकी निगाहें क्रिस मॉरिस पर टिकी हैं। मॉरिस को टीम ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं पंजाब किंग्स ने पिछले साल की तरह कप्तान केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं चोट से उभरकर वापसी कर रहे शानदार खिलाड़ी मोहम्मद शमी पर सभी की नजरें होगी।










































































