नई दिल्ली। IPL 2021 के तहत आज चैऩ्नई में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमों में टक्कर होगी। अभी तक मुंबई ने चार मैचों में से दो मैच जीते हैं और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब वह जीत हासिल करने के लिए संभलकर खेलना चाहेगी। ऐसे में मुंबई टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत हैं क्योंकि उसकी गेंदबाजी शानदार रही है। जानिए पंजाब के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
World Youth Boxing :भारत की सात महिला मुक्केबाजों ने जीता गोल्ड
रोहित और डिकॉक से बड़ी पारी की उम्मीद
IPL के 14वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम की ओपनिंग सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्विंटन डिकॉक करते आए हैं। ये दोनों बल्लेबाज ही टीम के लिए अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। टीम को भी इनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी क्योंकि पिछले मैच में ये दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में विफल रहे थे।
IPL 2021: मुंबई और पंजाब में मुकाबला आज, पंजाब की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव !!
बल्लेबाजों को देखना होगा दम
अभी शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव पर एक बार फिर से टीम को संभालने के साथ-साथ अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। इशान किशन को उनका साथ निभाते हुए एक बड़ी पारी खेलने की आवश्यकता है। वहीं मुंबई टीम को अपने ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के साथ कीरोन पोलार्ड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बल्लेबाजी में सुधार के लिए इन सभी खिलाड़ियों पर अच्छा खेलने की जिम्मेदारी रहेगी।
IPL 2021: लगातार चौथी जीत के साथ टॉप पर RCB
मुंबई इंडियंस की दमदार है गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में धार तेज है। टीम में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं तो वहीं स्पिनर राहुल चाहर भी अच्छी लय में हैं। पिछले चारों मैच में टीम की गेंदबाजी का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसको और बेहतर करने के लिए टीम में जयंत यादव को शामिल किया गया है।
ये हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट