नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के तहत आज लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मुंबई ने अपने पिछले मैच में कीरोन पोलार्ड की शानदार पारी की बदौलत फॉर्म में चल रही CSK को चार विकेट से मात दी थी। दूसरी तरफ सनराइजर्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 55 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। SRH की इस सत्र में उसकी सात मैचों में छठी हार थी। टीम परिवर्तन के दौर से गुजर रही है, जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वार्नर से कप्तानी केन विलियमसन को सौंपी गई है। ऐसे में मुंबई की टीम हैदराबाद पर भारी नजर आ रही है।
Archery: भारतीय तीरंदाज जयंत तालुकदार कोरोना संक्रमित
मुंबई की बल्लेबाजी हुई मजबूत
मुंबई के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक एक बार फिर पांच बार की चैंपियन टीम के लिए बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। मुंबई का आक्रामक मध्यक्रम पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है, यह टीम प्रबंधन के लिए राहत की बात है। चेन्नई के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 87 रन की मैच विजेता पारी खेलने वाले पोलार्ड इस फॉर्म को बरकरार रखने उतरेंगे। क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव विरोधी टीम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। यह भी देखना होगा कि मुंबई की टीम जेम्स नीशाम की जगह इशान किशन और जयंत यादव में से एक को मौका देती है या नहीं।
Football: lionel messi के दम पर जीता बार्सिलोना
पिछले मैच को भुलकर नई शुरुआत करेंगे गेंदबाज
मुंबई के गेंदबाज भी चेन्नई के खिलाफ खराब प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी की है और सनराइजर्स के बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम हैं। लेग स्पिनर राहुल चाहर मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें क्रुणाल से सहयोग की जरूरत है, जो सिर्फ तीन विकेट चटका पाए हैं। पोलार्ड भी पांचवें या छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
ICC ODI Ranking: न्यूजीलैंड पहुंची टॉप पर, टीम इंडिया को नुकसान
SRH को बल्लेबाजी में करना होगा सुधार
सनराइजर्स की परेशानियां थमने का नाम नहीं रही हैं। टीम अपने शीर्षक्रम विशेषकर जॉनी बेयरस्टो पर काफी अधिक निर्भर है, लेकिन मध्यक्रम ने अधिकांश मौकों पर टीम को निराश किया है। रॉयल्स के खिलाफ टीम ने वार्नर को बाहर करके मनीष पांडे और बेयरस्टो से पारी का आगाज कराया था। जबकि विलियमसन तीसरे नंबर पर आए। टीम अगर इसी क्रम को बरकरार रखती है तो इन तीनों को अधिकतर मौकों पर बड़े स्कोर बनाने होंगे। विजय शंकर, केदार जाधव , अब्दुल समद और मुहम्मद नबी को भी बल्लेबाजी में योगदान देना होगा।
गेंदबाजी पर भी देना होगा ध्यान
SRH की टीम में स्टार लेग स्पिनर राशिद खान 10 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं, लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। यह देखना होगा कि संदीप शर्मा को दोबारा अवसर मिलता है या फिर सिद्धार्थ कौल को खिलाया जाता है।
मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जैनसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और युद्धवीर सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, रिद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर, मुहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थंपी, जगदीश सुचित, केदार जाधव और मुजीब उर रहमान।
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के तहत आज लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। मुंबई ने अपने पिछले मैच में कीरोन पोलार्ड की शानदार पारी की बदौलत फॉर्म में चल रही CSK को चार विकेट से मात दी थी। दूसरी तरफ सनराइजर्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 55 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। SRH की इस सत्र में उसकी सात मैचों में छठी हार थी। टीम परिवर्तन के दौर से गुजर रही है, जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे डेविड वार्नर से कप्तानी केन विलियमसन को सौंपी गई है। ऐसे में मुंबई की टीम हैदराबाद पर भारी नजर आ रही है।
मुंबई की बल्लेबाजी हुई मजबूत
मुंबई के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक एक बार फिर पांच बार की चैंपियन टीम के लिए बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। मुंबई का आक्रामक मध्यक्रम पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है, यह टीम प्रबंधन के लिए राहत की बात है। चेन्नई के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 87 रन की मैच विजेता पारी खेलने वाले पोलार्ड इस फॉर्म को बरकरार रखने उतरेंगे। क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव विरोधी टीम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। यह भी देखना होगा कि मुंबई की टीम जेम्स नीशाम की जगह इशान किशन और जयंत यादव में से एक को मौका देती है या नहीं।
पिछले मैच को भुलकर नई शुरुआत करेंगे गेंदबाज
मुंबई के गेंदबाज भी चेन्नई के खिलाफ खराब प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी की है और सनराइजर्स के बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम हैं। लेग स्पिनर राहुल चाहर मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें क्रुणाल से सहयोग की जरूरत है, जो सिर्फ तीन विकेट चटका पाए हैं। पोलार्ड भी पांचवें या छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
SRH को बल्लेबाजी में करना होगा सुधार
सनराइजर्स की परेशानियां थमने का नाम नहीं रही हैं। टीम अपने शीर्षक्रम विशेषकर जॉनी बेयरस्टो पर काफी अधिक निर्भर है, लेकिन मध्यक्रम ने अधिकांश मौकों पर टीम को निराश किया है। रॉयल्स के खिलाफ टीम ने वार्नर को बाहर करके मनीष पांडे और बेयरस्टो से पारी का आगाज कराया था। जबकि विलियमसन तीसरे नंबर पर आए। टीम अगर इसी क्रम को बरकरार रखती है तो इन तीनों को अधिकतर मौकों पर बड़े स्कोर बनाने होंगे। विजय शंकर, केदार जाधव , अब्दुल समद और मुहम्मद नबी को भी बल्लेबाजी में योगदान देना होगा।
गेंदबाजी पर भी देना होगा ध्यान
SRH की टीम में स्टार लेग स्पिनर राशिद खान 10 विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं, लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। यह देखना होगा कि संदीप शर्मा को दोबारा अवसर मिलता है या फिर सिद्धार्थ कौल को खिलाया जाता है।
मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जैनसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट और युद्धवीर सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, रिद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर, मुहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थंपी, जगदीश सुचित, केदार जाधव और मुजीब उर रहमान।