IPL 2021: अभी Orange Cap केएल राहुल पास, लेकिन उनसे छिन सकती है यह कैप !!

0
740
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में ऑरेंज कैंप (Orange Cap ) को हासिल करने की दौड़ लगातार जारी है। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने गुरुवार को 42 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 98 रन की पारी खेली और वे IPL 2021 में सबसे पहले 600 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 13 मैचों में 626 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 62.60 का रहा और राहलु ने 6 अर्धशतक भी जड़े हैं। हालांकि, उनसे आरेंज कैप छिन सकती है, क्योंकि उनकी टीम का सफर इस IPL से खत्म हो गया है।

खिलाड़ी अपने परिवार के साथ T20 world cup का बन सकते हैं हिस्सा

ऑरेज कैप की दौड़ में अभी राहुल सबसे आगे 

IPL 2021 में केएल राहुल 626 रनों के साथ इस समय ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन उनके बाद दूसरे नंबर पर CSK के फाफ डुप्लेसिस (546 रन) हैं और तीसरे नंबर पर रितुराज गायकवाड़ (533) हैं, जबकि चौथे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन हैं, जिन्होंने अब तक 501 रन बनाए हैं। पांचवें पायदान पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने राजस्थान रायल्स के लिए 484 रन बनाए हैं। हालांकि, सैमसन और केएल राहुल की टीम प्लेआफ से बाहर हो गई हैं।

इंग्लैंड को झटका, Ashes से बाहर हुए Ben Stokes !!

इन तीन खिलाड़ियों से मिलेगी राहुल को टक्कर 

IPL 2021 में केएल राहुल को पीछे छोड़ने का मौका फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़ और शिखर धवन के पास है, क्योंकि डुप्लेसिस और गायकवाड़ को अभी कम से कम दो मैच और खेलने को मिलेंगे, जबकि दिल्ली के ओपनर धवन के पास कम से कम तीन अवसर होंगे, क्योंकि उनकी टीम को अभी आखिरी लीग मैच में भी उतरना है। वहीं, चेन्नई के ओपनर गायकवाड़ और डुप्लेसिस कम से कम पहले क्वालीफायर के अलावा दूसरे क्वालीफायर या फाइनल में भी खेलेंगे।

IPL 2021: पंजाब ने चेन्नई को दी मात, CSK की लगातार तीसरी हार

पिछले साल केएल राहुल रहे थे ऑरेंज कैप के विनर 

बता दें कि पिछले साल के IPL में केएल राहुल ऑरेंज कैप विनर रहे थे। उन्होंने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे, जबकि दूसरे नंबर पर शिखर धवन थे, जिन्होंने 17 मैचों में 618 रन बनाए थे। केएल राहुल लगातार चार साल से आइपीएल में 500 या इससे ज्यादा रन बना रहे हैं और चार में से तीन सीजन में उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here