नई दिल्ली। KKR vs DC: आईपीएल 2021 में डबल हैडर के आज के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से मात दे दी। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर्स में 127 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसे कोलकाता ने 19वें ओवर में ही हांसिल कर लिया। कोलकाता की जीत के हीरो गेंदबाज रहे। दिल्ली की यह आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में यह पहली हार है।
Victory for @KKRiders! 👏👏
The #KKR unit return to winnings ways after beating #DelhiCapitals by three wickets. 👍 👍 #VIVOIPL #KKRvDC
Scorecard 👉 https://t.co/TVHaNsR1LN pic.twitter.com/nsR7oeMVRj
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
67 रन पर गिरा तीसरा विकेट
टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता का पहला विकेट वेंकटेश अय्यर (14) के रूप में गिरा। उनका विकेट ललित यादव के खाते में आया। अगले ही ओवर में आवेश खान ने छक्के के साथ अपना खाता खोलने वाले राहुल त्रिपाठी (9) बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल को कगिसो रबाडा ने श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। इसके बाद ही इयोन मोर्गन भी बिना खाता खोले ही चलते बने। कोलकाता का छठा विकेट दिनेश कार्तिक (12) के रूप में गिरा।
गुस्सा हो गए अश्विन
दिल्ली की पारी के अंतिम ओवर में टिम साउथी ने आर अश्विन का विकेट चटकाया। आउट होने के बाद मैदान पर अश्विन को गुस्से में देखा गया। मैदान पर वह पहले साउथी और उसके बाद कैप्टन मोर्गन से गुस्से में कुछ कहते नजर आए
ठोस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके दिल्ली के बल्लेबाज
शिखर धवन और स्टीव स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। अच्छी लय में नजर आ रहे धवन (24) की विकेट लॉकी फर्ग्युस के खाते में आई। आउट होने से पहले ऑरेंज कैप एक बार वापस शिखर के पास पहुंच गई है। अभी तक गब्बर 454 रन बना चुके हैं। शिखर के विकेट के बाद श्रेयस अय्यर (1) का मैजिक भी आज देखने को नहीं मिला और सुनील नरेन ने क्लीन बोल्ड कर उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया।
89 पर आधी टीम लौटी पवेलियन
कोलकाता को तीसरी सफलता स्टीव स्मिथ (39) के रूप में मिली। स्मिथ को फर्ग्युसन ने क्लीन बोल्ड कर आउट किया। स्मिथ के विकेट के बाद दिल्ली ने शिमरोन हेटमायर (4) और ललित यादव (0) के विकेट जल्दी गंवा दिए। 89 पर KKR ने पांच विकेट हासिल कर लिए थे। कोलकाता को छठी कामयाबी अक्षर पटेल (0) के रूप में मिली। KKR की ओर से वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्युसन. और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं टिम साउथी एक विकेट लेने में सफल रहे।
PAK के पूर्व कप्तान Inzamam ul Haq को आया हार्ट अटैक, अस्पताल भर्ती
कोलकाता में 2 और दिल्ली में एक बदलाव
KKR vs DC: इस मैच के लिए दोनों टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं। कोलकाता ने टीम में 2 बदलाव किए हैं। चोटिल आंद्रे रसेल की जगह टिम साउथी और प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर संदीप वारियर को टीम में शामिल किया गया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स में चोटिल पृथ्वी शॉ की जगह स्टीव स्मिथ को मौका मिला है।
कोलकाता हाईकोर्ट ने BCCI अध्यक्ष पर ठोका जुर्माना, जानिए कारण
दिल्ली दूसरे तो केकेआर चौथे स्थान पर
दिल्ली की टीम ने 10 मैचों में आठ मैचों में जीत दर्ज की है और 16 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि केकेआर को इतने ही मैचों में छह हार और चार जीत मिली हैं। केकेआर इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है तो वहीं दिल्ली की एक जीत से उसका प्लेआफ में जगह पूरी तरह से पक्का हो जाएगा। दिल्ली ने पिछले मैच में राजस्थान रायल्स को शिकस्त दी थी, जबकि केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था।
RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने की BCCI सचिव जयशाह से मुलाकात, जताया आभार
वेंकटेश अय्यर साबित हुए हैं डार्क हॉर्स
IPL 2021 के इस लेग में वेंकटेश अय्यर कोलकाता के लिए डार्क हॉर्स साबित हुए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 41 नाबाद, 53 और 18 रनों की पारियां खेली हैं। KKR के गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, कप्तान ओएन मोर्गन की फॉर्म चिंता का सबब है। आईपीएल 2020 से टी-20 क्रिकेट में मोर्गन का औसत 18.92 और स्ट्राइक रेट 123.72 रहा है। इसमें एक भी अर्धशतक नहीं है।
KKR का पलड़ा भारी
कोलकाता और दिल्ली के बीच अभी तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी है। उसने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं।
KKR की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, ओएन मोर्गन (कप्तान), टिम साउथी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वारियर।
DC की प्लेइंग इलेवन
स्टीव स्मिथ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेट कीपर और कप्तान), ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, आवेश खान।