नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए यादगार बनता जा रहा है। हर्षल रोजाना एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बार फिर से तीन विकेट झटके और एक नया कीर्तिमान बना डाला। वह अब IPLके एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में अपनी टीम के साथी युजवेंद्र चहल (23*) के छह साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
Durand Cup: गोवा ने बंगलूरू एफसी को हराकर फाइनल में बनाई जगह
अभी पर्पल कैप होल्डर हैं हर्षल
हर्षल IPL के सीजन में एक हैट्रिक के साथ मैच में पांच विकेट भी झटक चुके हैं और इस समय सर्वाधिक 26 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर हैं। हर्षल ने दुबई में बुधवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाए।
हर्षल ने अभी तक IPL के 59 मैचों मं चटकाए 72 विकेट
हर्षल अपने IPL करियर में अभी तक 9 सत्र में अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 59 मैचों में 72 विकेट अपने नाम किए हैं। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने इस सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे और इसके बाद हाल ही में मुंबई के खिलाफ ही हैट्रिक भी ली।
2024 Olympics पर केंद्र का फोकस, SAI और Tops में 350 नए पद सृजित
IPL 2021 में हर्षल ने अभी तक झटके 26 विकेट
गौरतलब है कि IPL 2021 में हर्षल ने 11 मैच में 13.30 की औसत से 26 विकेट लिए हैं और अभी उन्हें कम से कम तीन लीग मुकाबले और खेलने हैं। ऐसे में उनके विकेटों की संख्या और बढ़ सकती है। सर्वाधिक विकेट के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान हैं, उनके 11 मैच में 18 विकेट हैं। वहीं मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 16 विकेट के साथ तीसरे जबकि मोहम्मद शमी और क्रिस मोरिस 14-14 विकेट के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।