IPL 2021: हर्षल पटेल बने गेंद के बादशाह, सिर पर सजा पर्पल कैप का ताज

0
471

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी जादुई गेंदबाजी से सबसे ज्याद विकेट चटके। यही वजह है कि उन्होंने आइपीएल के 14वें सीजन में सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाने में सफल रहे। आइपीएल 2021 के इस सीजन में कई दिग्गज गेंदबाज शिरकत कर रहे थे और उन सबको पछाड़ते हुए हर्षल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर कमाल की उपलब्धि अपने नाम की। हर्षल पटेल साल 2012 से आइपीएल में खेल रहे हैं, लेकिन इस सीजन में उन्होंने अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया और सीजन के बेस्ट गेंदबाज का खिताब भी अपने नाम कर लिया।

Team India को मिला हेडकोच, इतने साल का हुआ करार

हर्षल पटेल ने जीती पर्पल कैप

 RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने IPL 2021 में अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट भी हासिल किए। आरसीबी इस सीजन में प्लेआफ तक पहुंची थी और टीम के यहां तक पहुंचाने में हर्षल की बड़ी भूमिका रही थी। हालांकि एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को केकेआर के हाथों हार मिली और इस टीम का सफर यहीं पर समाप्त हो गया था, लेकिन हर्षल ने खूब प्रभावित किया।

Team India को मिला हेडकोच, इतने साल का हुआ करार

हर्षल ने 15 मैचों में चटकाए 32 विकेट 

हर्षल पटेल ने IPL 2021 में दमदार गेंदबाजी करते हुए 15 मैचों में कुल 32 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकानामी रेट 8.14 का जबकि औसत 14.34 का रहा। इस सीजन में उन्होंने एक मैच में चार विकेट लेने का कमाल एक बार जबकि एक मैच में पांच विकेट लेने का कमाल भी एक बार किया। उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा। हर्षल के आइपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस लीग में 63 मैचों में 78 विकेट लिए हैं और इस सीजन में अपने आइपीएल करियर की बेस्ट गेंदबाजी भी की। IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर दिल्ली के गेंदबाज आवेश खान रहे और उन्होंने 16 मैचों में 24 विकेट लिए तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 14 मैचों में 21 विकेट लिए और तीसरे स्थान पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here