IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल ने RCB के लिए जड़े सर्वाधिक चौके-छक्के 

615
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के एलिमिनेटर मैच में विराट कोहली की अगुवाई में RCB को KKR के हाथों चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी और इसके साथ ही इस सीजन में टीम का सफर यहीं पर समाप्त हो गया। बतौर कप्तान विराट कोहली का भी RCB के लिए ये आखिरी मैच था और इस सीजन में एक बार फिर से इस टीम का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। लीग मैच में अच्छे प्रदर्शन के जरिए आरसीबी ने प्लेआफ तक का सफर तय किया था, लेकिन केकेआर के खिलाफ एक बार फिर से टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। इस सीजन में RCB टीम के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

Indian Wells 2021: प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मेदवेदव

मैक्सवेल ने RCB के लिए बनाए 513 रन  

आरसीबी ने इस सीजन में ग्लेन मैक्सवेल पर जमकर पैसे खर्च करके उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा था। मैक्स ने भी इस बार अपनी टीम को निराश नहीं किया और जमकर बल्लेबाजी करते हुए रनों की बरसात की।वो आरसीबी के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 15 मैचों में 42.75 की औसत से 513 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर इस बार 78 रन रहा और इस टीम को प्लेआफ तक पहुंचाने में मैक्सवेल की खास भूमिक निभाई।

2022 FIFA World Cupलिए क्वालीफाई करने वाला पहला देश बना जर्मनी

मैक्सवेल 48 चौके और 21 छक्के जड़े 

RCB के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक भी ग्लेन मैक्सवेल ने लगाया और इसकी संख्या 6 रही। वहीं सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में भी इस सीजन में आरसीबी की तरफ से वो शीर्ष पर रहे और कुल 48 चौके जड़े तो वहीं उन्होंने सबसे ज्यादा 21 छक्के भी इस टीम के लिए जड़े। इसमें कोई शक नहीं कि इस बार मैक्सवेल ने पूरा जोर लगा दिया और टीम को आगे बढ़ने में पूरा सहयोग किया। इस सीजन में मैक्सवेल ने 15 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। गेंदबाजी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 2 विकेट रहे।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here