IPL 2021: ऑरेज कैप की दौड़ मे चार भारतीय बल्लेबाज

1002
Advertisement

IPL 2021: पर्पल कैप की दौड़ में हर्षल सबसे आगे

नई दिल्ली। IPL 2021 के 14वें सीजन में अब तक सात मैच हो चुके हैं और इसके साथ ही खिलाड़ियों के बीच ऑरेज और पर्पल कैप की दौड़ भी तेज हो गई है। राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच गुरुवार को हुए मुकाबले के बाद शिखर धवन ने केएल राहुल को पछाड़ते हुए शीर्ष 5 बल्लेबाजों की सूची में एंट्री कर ली हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नीतीश राणा से आगे नहीं निकल पाए। वहीं पर्पल कैप की रेस में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में पांच विकेट लेने वाले हर्षल पटेल शीर्ष पर हैं। दिल्ली के फास्ट बॉलर आवेश खान शीर्ष 5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

BCCI : IPL के बीच शुभमन और सिराज के लिए आई ये अच्छी खबर

पर्पल कैप की रेस में टॉप पांच में तीन विदेशी

ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा कायम है। सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल एक मात्र विदेशी बल्लेबाज इस टॉप पांच में शामिल हैं। पर्पल कैप की रेस में टॉप पांच में तीन विदेशी गेंदबाज हैं। गौरतलब है कि ऑऱेंज कैप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज को और पर्पल कैप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी जाती है। इसलिेए पूरे टूर्नामेंट में यह रेस जारी रहती है।

IPL 2021: चैन्नई के सामने पंजाब की चुनौती, ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग इलेवन

ऑरेज कैप की रेस में ये बल्लेबाज 

अब तक हुए टूर्नामेंट में KKR के नीतीश राणा ने दो मैचों की दो पारियों में 137 ठोके हैं। उन्होंने 6 छक्के और 15 चौके की सहायता से दो अर्धशतक जमाए। वे इस रेस में पहले नंबर पर है। जबकि इस दौड़ में दूसरे नंबर पर RR के संजू सैमसन है। सैमसन ने दो मैचों की दो पारियों मं एक शतक की मदद से 123 बनाए हैं। वे अव तक 13 चौके और 7 छक्के जड़ चुके हैं। वहीं SRH के  मनीष पांडे ने दो मैचों में 99 रन बनाए। जिसमें पांच छक्के और चार चौके शामिल है। साथ ही वे एक फिफ्टी जड़ चुके हैं। वे इस सूची में तीसरे स्थान पर है। वहीं RCB के ग्लेन मैक्सवेल दो मैचों की दो पारियों में 98 रन बनाकर चौथे नंबर पर है। वे एक फिफ्टी जड़ चुके हैं। अब तक आठ चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं। इस सूची में पांचवें स्थान पर DC के शिखर धवन है। उन्होंने दो मैचों में अब तक 94 रन बनाए।  एक फिफ्टी जमा चुके हैं। अब तक 11 चौके और दो छक्के जड़ चुके हैं।

Tokyo Olympics: 98 दिन शेष, मेजबान दर्शकों पर भी लग सकता है बैन

पर्पल कैप की रेस में ये शीर्ष पांच गेंदबाज 

IPL के 14वें सीजन में अब हुए मैचों मेें हर्षल पटेल ने दो मैचों में सात विकेट चटकाकर पहले नंबर पर है। उनका इस टूर्नामेंट में अभी बेस्ट रिकॉर्ड 27 रन पर  पांच विकेट है। दूसरे नंबर पर KKR के आंद्र रसेल है। उन्होंने दो मैचों में छह विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन15 रन देकर पांच विकेट लेना है। DC के आवेश खान ने दो मैचों में पांच विकेट चटकाए हैं। 32 रन देकर तीन विकेट चटकाना उनका बेस्ट प्रदर्शन है। वे इस सूची में तीसरे स्थान पर है। वहीं SRH के राशिद खान ने दो मैचों में चार विकेट लिए हैं। वे चौथे स्थान पर हैं। वहीं DC के क्रिस वेक्स इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। उन्होंने दो मैचों में  चार विकेट झटके हैं। उनका इस टूर्नामेंट में बेस्ट प्रदर्शन18 रन देकर दो विकेट झटकना है।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here