नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में भाग लेने के लिए आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम यूएई (UAE) रवाना हो गई। दिल्ली कैपिटल्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। फ्रेंचाइजी ने लिखा, ‘फिर से उड़ चला 2.0। हम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम पहले ही यूएई पहुंच गई हैं। दोनों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।
We’re pretty sure there are excited smiles under the masks 🤩
UAE, here we come 🇦🇪 ✈️#YehHaiNayiDilli #IPL2021 @MishiAmit @LalitYadav03 @ajratra pic.twitter.com/xFkhX2qW7B
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) August 21, 2021
Neeraj Chopra के नाम पर होगा पुणे आर्मी स्टेडियम, 23 अगस्त को होगा नामकरण समारोह
श्रेयस अय्यर पहले से ही UAE में
IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले से ही फिटनेस कोच के साथ यूएई में हैं और दुबई स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के स्टेडियम में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। बाकी खिलाड़ी अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं की समापन होने बाद के बाद टीम से जुड़ जाएंगे।
Ind vs Eng :तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, जानिए वजह
दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर
दिल्ली कैपिटल्स अब तक खेले मैचों के आधार पर पॉइंट टेबल में टॉप पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने IPLको बीच में रोके जाने से पहले कुल आठ मैच खेले, जिसमें 6 मैच जीते हैं, जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
Premier League: मैनचेस्टर सिटी और नोर्विच सिटी में आज होगा मुकाबला
कोरोना के कारण स्थगित हुआ था का पहला चरण
बता दें IPL 2021 का आयोजन भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच किया जा रहा था। इसके बाद भी कोरोना वायरस ने बायो बबल में सेंध लगा दी। मई की शुरुआत में कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके BCCI ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया। तब तक 29 मैच खेले जा चुके थे।
बाकी 31 मैच UAE में 19 सितंबर से शुरू होंगे
ऐसे में अब 14वें सीजन के बाकी बचे 31 मैच यूएई में 19 सितंबर से खेले जाएंगे। दुबई में CSK और MI के बीच ब्लॉकबस्टर क्लैश के साथ इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैदान में उतरेगी। शारजाह 24 सितंबर को अपने पहले मैच की मेजबानी करेगा, जब रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच होगा। फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। दुबई में कुल 13 मैच, शारजाह में 10 और अबूधाबी में 8 होंगे। 27 दिनों में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।