IPL 2021: अक्षर पटेल कोरोना पॉजीटिव
नई दिल्ली। IPL 2021 के शुरू होने में महज एक सप्ताह बचा है, उससे पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL पर कोरोना का साया देखने को मिल रहा है। BCCI ने IPL के लिए 6 सेंटर बनाए थे, जिसमें से मुंबई सेंटर से कुछ बुरी खबरें सामने आ रही हैं। पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 8 मैदानर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और अब दिल्ली कैपिटल्स टीम के अक्षर पटेल की कोविड 19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इस खबर से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी मुंबई में हैं।
55 लाख रुपए में नीलाम हुआ Cristiano Ronaldo का आर्मबैंड
सभी प्रोटोकॉल्स का फॉलो कर रहे हैं पटेल
IPL के 14वें सीजन के तहत दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी। इस मैच को शुरू होने में अब महज सात दिन शेष है। ऐसे में ऑलराउंडर अक्षर पटेल का कोरोना पॉजिटिव आना दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए एक बड़ा झटका है। दिल्ली कैपिटल्स कैंप से जुड़े एक सूत्र ने एएनआइ से कहा कि, “दुर्भाग्य से अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह आइसोलेशन में हैं और सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं।”
IPL 2021 पर Corona का साया, इस स्टे़डियम के 8 कर्मचारी Corona संक्रमित
दूसरे क्रिकेटर भी पाए गए कोरोना संक्रमित
KKR के बल्लेबाज नीतीश राणा के बाद अक्षर पटेल कोरोना पॉजीटिव पाए जाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। हालांकि, नीतीश राणा 22 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, और अब वे नेगेटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव परिणाम आने के बाद वे सेल्फ आइसोलेशन में रहे थे और बाद में जब गुरुवार को उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
Corona का कहर : एक माह तक स्पेन में फंसे रहे Boxer आशीष
वानखेड़े स्टेडियम के 8 मैदानकर्मी भी कोरोना संक्रमित
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आठ मैदान कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जो दिन-रात टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए कई दिनों से मेहनत कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेडियम में 19 कर्मचारी काम रहे हैं, जिनका MCA ने पिछले सप्ताह कोरोना टेस्ट करवाया था, जिनमें से 26 मार्च को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अगले दौर की टेस्टिंग की रिपोर्ट 1 अप्रैल को आई, जिसमें पांच और कर्मचारी संक्रमित पाए गए।
BCCI ने बनाए ये नियम
BCCI के निर्देशों के अनुसार किसी खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे बायो सिक्योर बबल के बाहर कम से कम 10 दिन के लिए क्वॉरैंटाइन रहना होगा। इस दौरान किसी भी तरह के कसरत और अभ्यास की इजाजत भी नहीं है। बेड रेस्ट कर रहे संक्रमित की जांच नियमित अंतराल में टीम डॉक्टर्स द्वारा की जाएगी। यदि हालत में सुधार नहीं आता तो खिलाड़ी को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।