RR vs CSK: आज खुद की जीत और मुंबई की हार की दुआ करेगा राजस्थान

0
699
IPL 2021 CSK vs RR Match prediction Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals head to head live ipl updates

अबूधाबी। IPL 2021 के डबल हैडर में आज दूसरा मुकाबला प्ले ऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और संघर्षरत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच होगा। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए आज ना केवल राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में बड़ी जीत की दरकार है। साथ ही उसे यह भी दुआ करनी होगी कि आज होने वाले एक अन्य मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़े अंतर से हरा दे।

दरअसल, IPL 2021 की पॉइंट टेबल में अभी राजस्थान 11 मैचों में 8 अंक लेकर 7वें और मुंबई 11 मैचों में 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है। अगर आज राजस्थान बेहतर रन औसत के साथ जीत जाता है और मुंबई दिल्ली से हार जाती है तो फिर राजस्थान के भी 10 अंक हो जाएंगे और उसके पास रन औसत बेहतर होने पर मुंबई से आगे निकलने का मौका होगा। राजस्थान के साथ समस्या यह है कि उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने हैं और वो भी बड़े अंतर के साथ। अन्यथा खराब रन औसत उसे प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर कर देगी।

राजस्थान रायल्स के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि इसमें हारने पर नाकआउट में प्रवेश की उसकी बची खुची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी। लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं। दूसरी ओर, रायल्स के लिए इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसे दिल्ली ने 33 रन से, सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी ने सात सात विकेट से हराया।

IPL 2021: MI vs DC.. आज हारी तो मुंबई को लगेगा सबसे बड़ा झटका

चेन्नई के बल्लेबाजों ने IPL 2021 के इस सत्र में काफी प्रभावित किया है। फाफ डुप्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त तालमेल का प्रदर्शन किया, जबकि मध्यक्रम में मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा और खुद धौनी जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। युवा सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने अब तक 40, 38, नाबाद 88 और 45 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है, जबकि स्पिन की कमान जडेजा और ब्रावो के हाथ में है।

रायल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका है। आलराउंडर क्रिस मौरिस, रियान पराग और राहुल तेवतिया भी फार्म में नहीं हैं। गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी मौरिस ने निराश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here